रुपाली गांगुली की सुधांशु पांडे संग हुई अनबन? एक्ट्रेस ने लिखा- जो भी सुना है, उस पर विश्वास कर लें

रुपाली ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट को रुपाली का सुधांशु संग अनबन की खबरों पर जबाव समझा जा रहा है. रुपाली ने बिना किसी के नाम का इस्तेमाल करते हुए लिखा- 'आपने मेरे बारे में जो भी सुना है प्लीज उस पर विश्वास कर लें. मेरे पास खुद को एक्सप्लेन करने का समय नहीं है. आप इसमें खुद से भी कुछ जोड़ सकते हैं अगर चाहें तो.'

Advertisement
रुपाली और सुधांशु रुपाली और सुधांशु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • अनुपमा शो से रुपाली को मिली शोहरत
  • सुधांशु ने शो में निभाया था रुपाली के पति का रोल
  • सुधांशु की शो में अब दूसरी शादी हो गई है

टीवी शो अनुपमा अपनी स्टोरी लाइन और एक्टिंग के दम पर खूब चर्चा में बना रहता है. शो में रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी बेहद पसंद किया जाता है. हालांकि, हाल ही में ऐसी खबरें आई कि रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच अनबन हो गई है और बातचीत बंद है. फैंस के लिए ये काफी शॉकिंग खबर थी, क्योंकि दोनों को रियल लाइफ में साथ में फन करते हुए देखा जाता रहा है. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.

Advertisement

रुपाली ने किया ये पोस्ट
इन सब खबरों के बीच रुपाली ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट को रुपाली का सुधांशु संग अनबन की खबरों पर जबाव समझा जा रहा है. रुपाली ने बिना किसी के नाम का इस्तेमाल करते हुए लिखा- 'आपने मेरे बारे में जो भी सुना है प्लीज उस पर विश्वास कर लें. मेरे पास खुद को एक्सप्लेन करने का समय नहीं है. आप इसमें खुद से भी कुछ जोड़ सकते हैं अगर चाहें तो.'  

राहुल वैद्य संग कैसा है निक्की तंबोली का रिश्ता? बिग बॉस में हुई थी दोनों में तकरार

 रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला को एयरपोर्ट से किया वीडियो कॉल, बोलीं- मैं यहां, तू वहां

अब रुपाली ने सुधांशु संग अनबन की खबरों पर डायरेक्ट तो कुछ जबाव नहीं दिया है. वहीं सुधांशु ने भी अभी तक इन खबरों पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है.

Advertisement

शो की बात करें तो शो पिछले साल शुरू हुआ था. पहले दिन से ही शो को जबरदस्त सक्सेस मिल रही है. इस शो की कहानी एक हाउसवाइफ की कहानी है, जिसका पति और घरवाले उसकी और उसके काम की वैल्यू नहीं करते. साथ ही शो में दिखाया गया कि उसके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी है. खैर, अब शो की कहानी बहुत आगे बढ़ गई है. शो में अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली का पति संग तलाक हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement