'क्राइम पेट्रोल' ने बदली जिंदगी, 5 साल बाद कमबैक कर रहे अनूप सोनी, बोले- जब होस्ट करता हूं...

अनूप ने बताया कि क्राइम शो को होस्ट करने से उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया. खास तौर पर जिस तरह से वो सोचते हैं और दुनिया को देखते हैं, उसमें. अनूप ने बताया कि "क्राइम पेट्रोल मेरे करियर के सबसे बेहतरीन शोज में से एक है. मुझे खुशी है कि लोगों को ये पसंद आया.

Advertisement
अनूप सोनी अनूप सोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

टीवी एक्टर अनूप सोनी लंबे समय से क्राइम शो 'क्राइम पेट्रोल' को होस्ट कर रहे हैं. शो ने लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है, वहीं अनूप को भी अलग पहचान दी है. एक्टर ने बताया कि कैसे ये शो न केवल उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ है, बल्कि उनके निजी जीवन में भी एक बदलाव का नया अनुभव लेकर आया.

Advertisement

शो ने बदली जिंदगी

अनूप ने बताया कि क्राइम शो को होस्ट करने से उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया. खास तौर पर जिस तरह से वो सोचते हैं और दुनिया को देखते हैं, उसमें. अनूप ने IANS को बताया कि "क्राइम पेट्रोल मेरे करियर के सबसे बेहतरीन शोज में से एक है. मुझे खुशी है कि लोगों को ये पसंद आया. वास्तव में, इस शो ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है. मैंने खुद में कई बदलाव देखे हैं- मेरी सोच और जीवन के प्रति मेरे नजरिए में."

"पिछले कुछ सालों में लोग मुझसे कॉन्टैक्ट करते रहे हैं और कहते रहे हैं कि उन्होंने कुछ एपिसोड देखे हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है. मुझे कई लोगों से सीधे तौर पर प्रतिक्रिया मिली है जो इस शो की सराहना करते हैं और इससे मिलने वाली सीख को समझते हैं."

Advertisement

कैसे ड्रामेटिक तरीके से सच दिखाते हैं?

अनूप ने आगे बताया कि शो को इंगेजिंग और सच के करीब रखते हुए दर्शकों का ध्यान खींचना बड़ा टास्क होता है. वो बोले, "जब मैं शो होस्ट करता हूं, तो मेरा काम दर्शकों से जुड़ना होता है. मैं कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आने की कोशिश नहीं करता जो अधिक जानकार हो और उन्हें अनजान महसूस कराता हो. मेरा नजरिया संतुलन बनाए रखना है. हमारे आस-पास क्या हो रहा है, इस पर रोशनी डालना और इस बात पर जोर देना कि ये किसी के साथ भी हो सकता है. हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है."

अनूप सोनी ने क्राइम पेट्रोल के होस्ट के तौर पर 5 साल बाद वापसी की है. वो बोले, ''ये नया सीजन, 26 सबसे मुश्किल और मनोरंजक हत्याओं के रहस्यों को शोकेस करके दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा. जैसा कि नए सीजन में हर एक मामला परत दर परत खुलता है, वो हर मोड़ पर सवाल उठाते हैं - आखिर खून किसने किया? जबकि हम चाहते हैं कि दर्शक हर एपिसोड को समझें और उससे कीमती सबक लें. इसमें ड्रामा का एक तत्व भी है जो उन्हें कहानी से जोड़े रखता है.''

अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल होस्ट करने के अलावा वेब सीरीज पर भी काम कर रहे हैं. उनकी तीन वेब सीरीज पाइपलाइन में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement