'पत्नी-बच्चों की वजह से जिंदा हूं', रियलिटी शो के मंच पर अनु मलिक को याद आया मुश्किल वक्त

बॉलीवुड के म्यूजिक कम्पोजर अनु मालिक ने काफी कठिन समय देखा है, लेकिन कभी हार नहीं मानी. 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के मंंच पर परिवार का प्यारा सा संदेश देखने के बाद अनु मलिक अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और बेटियां उनके जीने की वजह हैं.

Advertisement
अनु मलिक अनु मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

हर इंसान की जिंदगी में मुश्किल वक्त आता है. फिर चाहें वो हम और आप हों या फिर कोई सेलेब्रिटी. म्यूजिक कंपोजर-सिंगर अनु मलिक ने भी बुरे दिन देखे हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो पर किया. अनु मलिक इन दिनों फेमस रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' जज कर रहे हैं. शो पर अनु मलिक ने उनके जीने की बड़ी वजह बताई है. 

Advertisement

पत्नी-बेटी की वजह से जिंदा हैं अनु मलिक
सिंगिंग रियलटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' में फैमिली वीक होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान शो पर अनु मलिक की फैमिली का मैसेज भी दिखाया जाएगा. इस मैसेज में उनके परिवार ने कहा, 'अनु मलिक एक स्ट्रांग शख्स हैं, जिन्होंने कठिन समय देखा है लेकिन कभी हार नहीं मानी.' 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के मंंच पर परिवार का प्यारा सा संदेश देखने के बाद अनु मलिक अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाए. अनु मलिक ने कहा कि 'परिवार उनका पिलर है, जिसने मुश्किल समय में उन्हें खड़ा होना सिखाया है.'

अनु मलिक ने कहा, 'मैं इस वीटी के लिए टीम को धन्यवाद कहना चाहूंगा. ये मेरे लिए काफी सरप्राइजिंग था. मैंने अपने जीवन में मुश्किल वक्त देखा है. मुझे कहना होगा कि आज मैं अपनी पत्नी और बच्चों की वजह से हूं.'

Advertisement

आगे वो कहते हैं, 'जैसे कि मैं हमेशा कहता आया हूं, बड़ा परिवार एक पिलर है. पर मेरे मुताबिक, मेरी फैमिली का पिलर, मेरी ताकत, मेरी पत्नी और बेटियां हैं. यहां तक कि अगर आज मैं जिंदा हूं, तो उसकी वजह मेरी जिंदगी की ये तीन महिलाएं हैं. मैं मानता हूं कि अगर आपका परिवार आपके साथ है, तो दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकते हैं.' 

लगा MeToo का आरोप
2018 में MeToo मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. सिंगर श्वेता पंडित, नेहा भसीन और सोना महापात्रा जैसी कई सिंगर्स ने अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर लगाए सभी आरोपों को सही बताते हुए महिला सिंगर्स का सपोर्ट किया. 

हालांकि, 17 जनवरी 2020 को, राष्ट्रीय महिला आयोग ने सबूतों की कमी के कारण अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का मामला बंद कर दिया. इसके बाद अब अनु मलिक एक बार फिर नई शुरुआत को तैयार हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement