टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग दिसंबर के महीने में सात फेरे लेने वाली हैं. शादी की तैयारियों के बीच मंगलवार को कपल को एक साथ स्पॉट किया गया. अंकिता और विक्की, वेडिंग कार्ड बांटने पर्सनली अपने खास लोगों के पास जा रहे थे. इस दौरान पैपराजी ने उनकी तस्वीरें लीं. साथ में अंकिता के मंगेतर विक्की जैन को जीजा जी कहकर उनके मजे लिए.
पैपराजी ने कहा 'जोड़ी हिट है'
अंकिता और विक्की दोनों को पैपराजी, फोटो के लिए रोकते हुए कॉम्प्लीमेंट देते हैं. 'सर सर आ जाइए, जीजू आ जाइए, थोड़ा सा आगे आइए. शादी वाला महीना शुरू हो रहा है कल से रुक जाइए थोड़ा'. पैपराजी के जीजू कहने पर विक्की के चेहरे की मुस्कान उनकी खुशी साफ जाहिर कर रही थी. उन्होंने पैपराजी को, अंकिता के साथ खड़े होकर कई पोज दिए. दोनों अंकिता और विक्की, बेहद खुश नजर आए. पैपराजी ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट भी दिया, कहा 'ये जोड़ी हिट है'. जिसपर अंकिता पूछती हैं 'पक्का?'. पैपराजी भी पक्का बोलकर जवाब देते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता और विक्की 14 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. तीन दिन का वेडिंग फंक्शन होगा जो 12 दिसंबर से शुरू होगी. शादी मुंबई में होगी जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
बैचलर्स पार्टी में अंकिता का जलवा
हाल ही में अंकिता ने बैचलर्स पार्टी भी एंजॉय किया था. बैचलर्स पार्टी में अंकिता के वेस्टर्न लुक ने फैंस को चौंका दिया था. दरअसल, एक्ट्रेस पर्पल कलर की शॉर्ट मिनी र्डेस में नजर आईं थी. इस पार्टी में श्रृष्टी रोडे, मिष्टी त्यागी, रश्मि देसाई, अमृता खानविलकर, निवेदिता बसु समेत एक्ट्रेस की करीबी फ्रेंड्स शामिल हुई थीं. पार्टी से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे.
aajtak.in