केबीसी 12 की शूट‍िंग शुरू, अमिताभ ने सेट से शेयर की तस्वीर

लॉकडाउन के दौरान जब फिल्मों और टीवी शो की शूट‍िंग पर ताला लग गया था, तब सेलेब्स घर से शूट‍िंग कर रहे थे. अमिताभ ने भी केबीसी 12 के लिए घर से शूट‍िंग की थी.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

कोरोना वायरस को मात देने के बाद अमिताभ बच्चन वापस सेट पर लौट चुके हैं. उन्होंने पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूट‍िंग शुरू कर दी है. अमिताभ ने शूट‍िंग के सेट से एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें क्रू मेंबर्स पीपीई किट में दिखाई दे रहे हैं.

फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- 'काम पर वापसी, नीलू पीपीई के समंदर KBC 12 शुरू....2000 में शुरू आज 2020...20 साल का सफर...शानदार...जिंदगी का लंबा सफर!' इससे पहले भी बिग बी ने ट्वीट कर अपने काम की शुरुआत के बारे में बताया था.

Advertisement

बता दें लॉकडाउन के दौरान जब फिल्मों और टीवी शो की शूट‍िंग पर ताला लग गया था, तब सेलेब्स घर से शूट‍िंग कर रहे थे. अमिताभ ने भी केबीसी 12 के लिए घर से शूट‍िंग की थी. शो की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी. लेक‍िन अचानक बीच में अमिताभ को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, शो पर ब्रेक लग गया. एक्टर दो हफ्ते से ज्यादा समय तक अस्पताल में भर्ती रहे.

सेट पर पहले से ज्यादा प्रीकॉशन
अब जब वे घर लौटे हैं तो उन्होंने कैमरे की ओर दोबारा रुख कर लिया है. लेक‍िन इस बार पहले से भी ज्यादा प्रीकॉशंस दिखाई दे रहे हैं. अब सेट से अमिताभ की तस्वीर का इंतजार है. उम्मीद है जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ भी लोगों का अभ‍िवादन करते दिखाई देंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement