अमिताभ के केबीसी का 10वां सीजन होगा खास, दिखेंगे ये चेहरे

रियलिटी टीवी शो केबीसी 10 अगले महीने शुरू हो जाएगा. इसकी शूटिंग जारी है. जानिए ये क्यों खास होगा.

Advertisement
केबीसी के सेट पर प्रकाश आम्टे और उनकी पत्नी केबीसी के सेट पर प्रकाश आम्टे और उनकी पत्नी

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी का 10वां सीजन सितंबर में ऑन एयर होगा. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

हाल ही में अमिताभ ने ट्विटर पर समाजसेवी प्रकाश आम्टे और उनकी पत्नी मंदाकिनी आम्टे की तस्वीर शेयर की. वे कर्मवीर नाम के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा होंगे. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा "दो असाधारण लोगों के साथ समय बिताना प्रेरणादायी और भावनात्मक रहा. लंबे समय बाद ऐसा हुआ. बाबा आम्टे के बेटे प्रकाश आम्टे आदिवासियों के बीच रहकर उनकी सेवा कर रहे हैं."

बता दें कि अमिताभ के इस शो को 18 साल हो गए हैं. अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, "केबीसी दोबारा शुरू. इसके 18 साल हो गए हैं और अब 10वां सीजन आ रहा है. इससे पुराना नाता रहा है. आपके प्यार और सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं था.'

Advertisement

KBC के 18 साल पूरे, Big B ने शुरू की 10वें सीजन की शूटिंग

अमिताभ का कहना है कि इस शो से उनका पुराना नाता रहा है. 'कौन बनेगा करोड़पति' अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय शो 'हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर' का अडेप्टेशन है.

KBC-10  का प्रोमो भी ट्विटर पर शेयर किया गया है. ये शो 3 सितंबर से दर्शकों की टीवी स्क्रीन पर दस्तक देगा. शो सोमवार से रविवार तक रात 9 बजे ऑन एयर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement