पॉपुलर गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति अपने नए सीजन के प्रीमियर की तैयारी में लगा हुआ है. सेट पर शूटिंग शुरू हो चुकी है. शो के होस्ट एक्टर अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए समय-समय पर लोकेशन से फोटोज साझा करते रहते हैं. इस बार अमिताभ ने केबीसी के स्पेशल 'करमवीर' एपिसोड की शूटिंग से तस्वीर शेयर की है.
अमिताभ ने इस स्पेशल एपिसोड को शूट करने के साथ-साथ अपने अनुभव भी साझा किए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेट से एक फोटो साझा करते हुए लिखा- 'विचार करने के लिए...रात के अंधेरे में...वे जो सह रहे हैं...सफलता हासिल करते हैं और देखभाल चाहते हैं...मानवता उद्धार करती है'. वहीं उन्होंने अपने ब्लॉग में इस एपिसोड के बारे में भी विचार साझा किए हैं. वे लिखते हैं- 'केबीसी करमवीर सेट पर भावनाएं बहुत तेज होती हैं. नागरिकों की परवाह, उनके लिए मेहनत...सच्चाई...वो नाजुक और हिला देने वाला...दुर्दशा की दृष्टि...लोगों तक पहुंचने के लिए...उनकी शिक्षा सीमित और संकटपूर्ण परिस्थितियों में मौजूद है'.
'इस संस्था द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जाने वाले काम दूसरों की भलाई और देखभाल के लिए...मानवता आपके द्वार पर...यह दर्द में सिहरना और वीरता की स्वेच्छा लाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए स्वेच्छा से कदम बढ़ाएं.'
करमवीर एपिसोड की बताई खासियत
उन्होंने ब्लॉग में एपिसोड के बारे में कहा- 'एपिसोड्स आम तौर पर दर्शकों की तालियों और जयकारों से भरे होते हैं...लेकिन जब विषय कर्मवीर का होता है, तो बस तालियां नहीं होती...यह अपने आप ही थम जाती है...इससे परिस्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है...वह बस रुक जाती है...खामोशी में'. गौरतलब है कि केबीसी 12, अक्टूबर में ऑन एयर हो सकता है. शो की ऑडिशन प्रक्रिया लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन हो गया था. अब दर्शक बस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
aajtak.in