KBC 15: अमिताभ से बोला कंटेस्टेंट- ऐसे मत डराओ, वरना हॉटसीट से बेडशीट पर पहुंच जाएंगे

कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरू होने वाला है. शो के प्रोमो सामने आए हैं. एक वीडियो में कंटेस्टेंट से बातचीत के बाद बिग बी ने कहा कि वो अब जिंदगी में कभी उससे नहीं मिलना चाहेंगे. आखिरकार बिग बी ने ऐसा क्यों कहा, जानते हैं इसकी वजह.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का 14 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. अमिताभ बच्चन फिर से केबीसी की मेजबानी करते दिखेंगे. नई सोच और नए अप्रोच के साथ केबीसी नए रूप में लौट रहा है. शो के कई प्रोमो सामने आए हैं, इनमें आपको इस बार होने वाले बड़े बदलावों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. अमिताभ बच्चन की हाजिर जवाबी और उनके एडमायरिंग नेचर के फैंस फिर से गवाह बनेंगे.

Advertisement

अमिताभ की हाजिर जवाबी

सोनी टीवी के इंस्टा हैंडल पर एक ऐसा ही प्रोमो रिलीज किया गया है. कंटेस्टेंट से बातचीत के बाद बिग बी ने कहा कि वो अब जिंदगी में कभी उससे नहीं मिलना चाहेंगे. आखिरकार बिग बी ने ऐसा क्यों कहा, जानते हैं इसकी वजह. दरअसल, शो में आया ये कंटेस्टेंट इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहता है. इसलिए अमिताभ ने मस्ती मजाक में कंटेस्टेंट से फिर कभी ना मिलने की बात कही.

कंटेस्टेंट ने कही ऐसी बात, हंस पड़े अमिताभ

कंटेस्टेंट कपिल ने बिग बी से कहा- केबीसी में सबका पहला पड़ाव 10 हजार का होता है. लेकिन मेरा पहला पड़ाव 80 हजार है. सबका यही सपना है कि मैं इनकम टैक्स ऑफिसर बन जाऊं. उसके लिए मैंने दिल्ली में कोचिंग देख रखी है. जिसकी फीस 80 हजार है. कंटेस्टेंट की बात सुन अमिताभ कहते हैं- आप 80 हजार क्या उससे ज्यादा जीतकर जाएं. आप इनकम टैक्स अफसर बन जाएं और हमारे साथ आपका कभी संपर्क ना हो.

Advertisement

इसके बाद एक और मजेदार वाकया हुआ. कपिल बिग बी से अनुरोध करते हैं कि हार्ट पेशेंट के लिए म्यूजिक ट्यून धक धक ना बजाएं. वो कहते हैं- मेरा तो दिल मजबूत है, आप जैसे धक धक कर देते हैं, ये किसी हार्ट पेशेंट के साथ ना करें, वरना वो हॉटसीट से सीधे बेडशीट पर पहुंच जाएगा. कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर अमिताभ अपनी हंसी रोक नहीं पाते.

शो के प्रोमो बताते हैं इस बार गेम शो काफी दिलचस्प होने वाला है. तो देर किस बात की है, 14 अगस्त से सोमवार-शुक्रवार रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति देखना ना भूलिएगा. केबीसी का हर सीजन टीआरपी में रूल करता है. देखना होगा इस बार शो दर्शकों की कसौटी पर कितना खरा उतरता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement