'खेलेंगे KBC, जानते नहीं ABC', Amitabh Bachchan ने लिखा रैप सॉन्ग, KBC के मंच पर सूट-चश्में में दिखा स्वैग

अमिताभ बच्चन का अब नया टैलेंट जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे. एक्टिंग, होस्टिंग और अपने फैशन सेंस से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन अब रैपर भी बन गए हैं. जी हां, बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह के साथ एपिसोड शूट करने के बाद अमिताभ बच्चन पर भी रैपिंग का फीवर चढ़ गया है. बिग बी ने शानदार रैप लिखा है. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • रैपर बने अमिताभ बच्चन
  • अमिताभ बच्चन ने लिखा रैप
  • नए फोटो में अमिताभ बच्चन का दिखा स्वैग

महानायक अमिताभ बच्चन के टैलेंट की तो दुनिया कायल हो चुकी है. एक्टिंग से लेकर होस्टिंग तक, अमिताभ का अंदाज बेमिसाल है. कौन बनेगा करोड़पति 13 शो में अमिताभ बच्चन के स्टाइल और उनकी पर्सनालिटी से भी लोग खूब इंप्रेस हो रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करने से लेकर बच्चों संग बच्चा बनने तक, शो में जिसने भी बिग बी का खास अंदाज देखा वो बस देखता ही रह गया. 

Advertisement

रैपर बने अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का अब नया टैलेंट जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे. एक्टिंग, होस्टिंग और अपने फैशन सेंस से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन अब रैपर भी बन गए हैं. जी हां, बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह के साथ एपिसोड शूट करने के बाद अमिताभ बच्चन पर भी रैपिंग का फीवर चढ़ गया है. बिग बी ने शानदार रैप लिखा है. 

अमिताभ बच्चन के स्वैग पर फैंस फिदा

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में बिग बी सूट के साथ ट्रेंडी सनग्लासेस लगाए हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में अमिताभ के जेस्चर को देखकर साफ जाहिर है कि वो पूरे स्वैग के साथ कोई रैप सॉन्ग गा रहे हैं. उन्होंने अपनी इस स्वैग स्टाइल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अपना रैप सॉन्ग भी लिखा है. 

Advertisement

कहां गायब थे Rakhi Sawant के पति? क्यों छिपाया अपना रिश्ता? Bigg Boss 15 में खोला राज 

बिकिनी टॉप में Pooja Hegde का स्टनिंग लुक, खुले बाल- ग्लॉसी मेकअप में दिखीं गॉर्जियस 

ऐसा है अमिताभ बच्चन का रैप सॉन्ग

 "कुर्सी पे बैठकर, 
चश्मा काला डाल कर
गले में सोना-चांदी, फोर्सफुली मार कर
कपड़े देखों रॉन्ग हैं जी
ये गाना फिर भी स्ट्रॉन्ग है जी
बिड़िबी दा दा, दा दा दा दा दा... हर
मिला नहीं कोई वर्ड मैचिंग लगाकर
खेलेंगे केबीसी
जानते नहीं एबीसी
चलो बंद करो ये पोस्ट ताला मार कर."

बादशाह संग अमिताभ बच्चन की मस्ती
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने बादशाह संग केबीसी के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की. फोटो में दोनों डांस मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की फोटो देखकर साफ है कि अमिताभ और बादशाह ने केबीसी के मंच पर खूब धमाल मचाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement