Amitabh Bachchan के 80वें बर्थडे पर KBC में पहुंचीं जया बच्चन, खोला वो राज सुनकर नहीं थमे बिग बी के आंसू

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन 80 साल के पूरे हो जाएंगे. इस मौके को खास बनाने के लिए केबीसी के मंच पर पहली बार जया बच्चन आएंगीं. शो में ऐसा कुछ होने वाला है जिसने अमिताभ बच्चन को बेहद इमोशनल कर दिया है. अमिताभ इस कदर भावुक हो गए हैं कि उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन अमिताभ बच्चन-जया बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

11 अक्टूबर 2022 को रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति 14 के सेट पर क्या खुलासा होने वाला है? आखिर कौन सी है वो बात जिसने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को रूला दिया?  इसका जवाब पाने के लिए 5 दिनों का और इंतजार करना होगा. कौन बनेगा करोड़पति का 11 अक्टूबर का एपिसोड अमिताभ बच्चन बर्थडे  स्पेशल होगा. शो में जया बच्चन और अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर पहुंचेंगे.

Advertisement

केबीसी में मिला बिग बी को सरप्राइज
11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन 80 साल के पूरे हो जाएंगे. बिग बी के बेमिसाल 80 साल पूरे होने पर जश्न तो बनता है. इसलिए अमिताभ और केबीसी फैंस को मेकर्स ने बड़ी सौगात देने का फैसला किया है. केबीसी के मंच पर पहली बार जया बच्चन आएंगीं. शो में ऐसा कुछ होने वाला है जिसने अमिताभ बच्चन को बेहद इमोशनल कर दिया है. अमिताभ इस कदर भावुक हो गए हैं कि उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्रोमो में क्या खास है चलिए जानते हैं.

किस बात पर छलके बिग बी के आंसू?

प्रोमो में हॉट सीट पर बैठे अभिषेक बच्चन बड़ा सरप्राइज देते हैं. वे कहते हैं- सरप्राइज, बुला लेते हैं जो रिश्ते में हमारी मां लगती हैं. जया बच्चन को सेट पर देखकर अमिताभ बच्चन सच में हैरान हो जाते हैं. बिग बी की आंखों में आंसू हैं. वे अपनी पत्नी जया बच्चन का शो में वेलकम करते हैं, उन्हें हग करते हैं. इस दौरान बिग बी काफी भावुक नजर आए. फिर जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसी कुछ बात बताई जिसे सुनकर अमिताभ रो पड़े, अभिषेक बच्चन भी भावुक दिखे. अब ये कौन सी बात है जो जया बच्चन ने बताई और अमिताभ अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख सके, शो के टेलीकास्ट होने पर मालूम पड़ेगी.

Advertisement

इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज क्रिएट किया हुआ है. प्रोमो में बिग बी को रोता देख उनके फैंस भी रो पड़े हैं. अमिताभ बच्चन फैंस के फेवरेट रहे हैं. हिंदी सिनेमा में उनका क्या योगदान रहा है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. सालों से वे दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. अब अमिताभ 80 साल के होने जा रहे हैं और लगातार काम कर रहे हैं. फिल्मों में ही नहीं टीवी पर भी अमिताभ एक्टिव हैं. अमिताभ बच्चन का काम को लेकर जुनून हर किसी के लिए इंस्पायरिंग है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement