रुबीना के ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले- अली-निक्की, शेयर किया एक्सपीरियंस

आखिरकार बिग बोस का फिनाले हो ही गया और हम सबको विजेता नाम पता चल गया. शो का ख़िताब रुबीना दिलैक ने अपने नाम किया. रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये भी जीते. राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप रहे.

Advertisement
अली-राखी-निक्की अली-राखी-निक्की

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

आखिरकार बिग बोस का फिनाले हो ही गया और हम सबको विजेता नाम पता चल गया. शो का ख़िताब रुबीना दिलैक ने अपने नाम किया. रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये भी जीते. राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप रहे. बिग बॉस के घर में रुबीना जी तोड़ मेहनत करती नजर आईं और इसी तरह रुबीना ने अपनी स्ट्रांग पर्सनेलिटी दिखाई. शो खत्म होने के बाद आजतक के रिपोर्टर ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से 3 कंटेस्टेंट्स राखी सावंत, निक्की तंबोली और अली गोनी से बातचीत की जहां तीनों ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. 

Advertisement

आजतक से खास बातचीत के दौरान राखी सावंत ने कहा, "मैं घर में चैलेंजर के तौर पर आई थी तो मुझको कहीं न कहीं पता था कि मैं इस गेम की विजेता हो ही नहीं सकतीं. जब एक मौका आया कि कोई भी सदस्य 14 लाख रूपए लेकर घर से बेघर हो सकता है तो मैंने वही रास्ता चुना और इस रेस से बाहर हो गईं" वहीं राखी ने इसी के साथ अपने कुछ पल शेयर किए जहां उन्होंने बताया कि असलियत में भी वो कैसी हैं, उन्होंने कहा कि वो जो भी कुछ करती थी वो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए करती थीं और इसी वजह से वो इंडस्ट्री में आज भी जी रही हैं. राखी ने कहा कि उन्हें पहले दिन से ही पता था रुबीना ही विनर होंगी. वहीं राखी ने बताया कि उनका टॉप 5 में पहुंचना एक लक्ष्य था जो पूरा हुआ, इसलिए उन्होंने ट्रॉफी की जगह पैसों को चुना. 

Advertisement

शो में बना निक्की-रुबीना का खास रिश्ता
निक्की तंबोली से बात चीत के दौरान निक्की थोड़ी उदास नजर आईं क्योंक‍ि न तो उन्हें ट्रॉफी मिली न ही पैसे. हालांकि निक्की ने भी पैसों के समय बजर बजाया था लेकिन वो पैसे राखी सावंत के नाम हुए थे. लेकिन वे काफी खुश भी थी आखिर बिग बॉस की ट्रॉफी उनकी बहन रुबीना दिलैक के नाम हुई. जी हां आपको बता दें शो के अंदर रुबीना और निक्की तंबोली का बहन जैसा रिश्ता बन गया है. जिसपर निक्की ने कहा, "मैं चाहती थी अगर मुझे ट्रॉफी न मिले तो ये शो मेरी बहन जीते"

अली गोनी ने शेयर किया एक्सपीरियंस
अगर हम बात करें बिगबॉस के एक और फाइनलिस्ट की तो वे हैं अली गोनी उन्होंने बताया कि उन्होंने घर में प्रवेश जैस्मिन के लिए किया था, लेकिन वे घर में अंत तक बने रहे. उन्होंने बताया कि उन्होंने घर से शांत रहना सीखा है और वही दूसरी तरफ जैस्मिन को लेकर उनका प्यार सामने आया. उन्हें समझ आया कि वे आखिर जैस्मिन से कितना प्यार करते हैं. वहीं शो में उन्हें राहुल वैद्य जैसा भाई मिला तो वे अपनी बिग बॉस की जर्नी से काफी नजर आएं. 

आखिर में सभी कंटेस्टेंट्स ने बस एक ही चीज कही, वो थी जो भी कुछ बिग बॉस के घर में हुआ है वो हो गया है. किसी के दिल में किसी के लिए कुछ भी दिक्कत नहीं है. सभी ने घर में एक परिवार की तरह समय व्यतीत किया जो हमेशा के लिए एक याद बनकर रहेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement