टीवी पर 'चोर' बने अक्षय कुमार, 'द कपिल शर्मा शो' में चुराई घड़ी!

'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को-एक्टर अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख संग आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने खूब मस्ती की.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

स्वाति गुप्ता / IANS

  • मुंबई,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार शरारतों पर उतर आए, इतना ही नहीं उन्होंने एक चोर की तरह दर्शक की घड़ी तक चुरा ली. शो में अक्षय को-एक्टर अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख संग आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.

अक्षय ने दर्शक की घड़ी इस तरह से चुराई की उसे महसूस तक नहीं हुआ. सेट से एक सूत्र ने बताया, 'शूटिंग के दौरान अक्षय, अभिषेक और रितेश पूरी तरह मस्ती के मूड में थे. तीनों को कपिल और उनकी टीम बेहद पसंद है, जहां वे सभी अच्छा समय बिताते दिखाई दिए. पूरी तरह शरारतों में डूबे लोगों का वे मजाक बना रहे थे.'

Advertisement

शो के बारे में सूत्र ने बताया, 'कॉम्पटिशन में एक लकी दर्शक ने प्राइज जीता. जैसे ही वह स्टेज पर आया अक्षय ने उसकी घड़ी चुरा ली. इन सबके बीच विनर यह नहीं समझ पाया कि क्या चल रहा है.' उन्होंने बताया, 'एक्टर ने बाद में चोरी कबूल की और मजेदार तरीके से उसकी घड़ी लौटाई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement