एक्टर अक्षय कुमार के बर्थडे को उनके हर फैन ने धूम-धाम से मनाया. हर किसी ने उस मौके पर खिलाड़ी कुमार को स्पेशल फील करवाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा. अब टीवी एक्ट्रेस अकांक्षा सिंह ने अक्षय को बर्थडे विश किया है. वे उन्हें विश करने में लेट तो हो गई हैं, लेकिन उनका वीडियो देख सभी खुश हो गए हैं.
अकांक्षा सिंह का बाला गाने पर डांस
लगातार सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर करने वालीं अकांक्षा सिंह ने एक बार फिर सभी चौंका दिया है. अक्षय को बर्थडे विश करने के लिए अकांक्षा ने एक्टर की फिल्म हाउजफुल के गाने बाला को फिर रिक्रिएट किया है. अकांक्षा ने खुद को एकदम उसी गेटअप में कर लिया जो उस गाने के लिए चाहिए. चेहरे पर मूंछ रख ली हैं और ड्रेस भी वहीं पहनी है. वीडियो में अकांक्षा बड़े ही फनी अंदाज में डांस कर रही हैं. उनके एक्सप्रेशन से लेकर डांसिंग स्किल्स तक,सबकुछ फैन्स का दिल खुश कर रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकाक्षा लिखती हैं- लेट विश के लिए सॉरी. हैपी बर्थडे मेरे फेवरेट. आपने ही मुझे फनी बनने के लिए प्रेरित किया है. इससे बेहतर दिन नहीं था इस वीडियो को पोस्ट करने का. इस वीडियो के बाद मुझे कोई जज ना करे. अकांक्षा का ये अंदाज देख हर कोई हंसने को मजबूर हो गया है. बाला गाना अपने आप में काफी एटरेटेंनिंग है,लेकिन इसको इस रूप में परोसना सभी को हैरान कर रहा है.
वैसे अकांक्षा सिंह असल जिंदगी में फिटनेस फ्रीक भी हैं. वे अपनी फिटनेस पर काफी जोर देती हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई ऐसे वीडियो हैं जिन्हें देख पता चलता है कि वे अपने शरीर पर काफी काम करती हैं. कोरोना काल में भी वे अपने फिटनेस वीडियोज की वजह से सुर्खियों में रही थीं.
aajtak.in