Akshay Kumar-Adah Sharma ने ली गोरिल्ला संग सेल्फी, फैन्स बोले- 'हेरा फेरी 3' में इसे ले लो

फैन्स भी अक्षय और अदा से एक खास रिक्वेस्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि अक्षय अपनी फिल्म 'हेरा फेरी 3' में इस गोरिल्ला को कास्ट कर सकते हैं, आइडिया बुरा नहीं है.

Advertisement
अक्षय कुमार, अदा शर्मा अक्षय कुमार, अदा शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • अक्षय का नया ऐड देखकर इंप्रेस हुए फैन्स
  • गोरिल्ला ने खींचा सभी का ध्यान
  • फैन्स ने एक्टर से खास गुजारिश

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के साथ सोशल मीडिया पर भी फैन्स संग इंट्रैक्शन करते नजर आते हैं. हाल ही में इनका अदा शर्मा संग एक नया ऐड रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों ही स्टार्स गोरिल्ला संग सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. फैन्स भी अक्षय और अदा से एक खास रिक्वेस्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि अक्षय अपनी फिल्म 'हेरा फेरी 3' में इस गोरिल्ला को कास्ट कर सकते हैं, आइडिया बुरा नहीं है. 

Advertisement

नए ऐड में नजर आए अक्षय कुमार
वीडियो की शुरुआत होती है, अक्षय कुमार से जो एक दुकान पर कुछ ठंडा पीने के लिए मांगते हैं. इतने में एक गोरिल्ला शहर पर अटैक कर देता है. आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगते हैं, इतने में अदा शर्मा, अक्षय के पास आती हैं और उनसे गोरिल्ला संग उनकी एक फोटो लेने के लिए कहती हैं. अक्षय जल्दी से वह ठंडी ड्रिंक पीकर अदा को गोद में उठाकर एक बिल्डिंग की छत पर जाते हैं. जैसे ही अक्षय, अदा की फोटो क्लिक करने वाले होते हैं, अदा उनसे सेल्फी लेने के लिए कहती हैं. अक्षय, गोरिल्ला को सीटी मारकर इधर देखने के लिए कहते हैं और गोरिल्ला भी विट्री साइन बनाकर सेल्फी के लिए पोज देता है.

फैन्स को अक्षय का यह नया ऐड आइडिया काफी पसंद आ रहा है. कुछ तो अक्षय को कह रहे हैं कि वह इस गोरिल्ला को अपनी फिल्म में ले लें. साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'फिर हेरा फेरी' में एक गोरिल्ला नजर आता है. उसी के बेसिस पर फैन्स अक्षय से इस फिल्म के तीसरे पार्ट में इसी गोरिल्ला को कास्ट करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बधाई हो! Akshay Kumar ने मुंबई में खरीदा नया आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाओगे

'फिर हेरा फेरी', नीरज वोहरा ने निर्देशित की थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, परेश रावल, बिपाशा बसू, रिमी सेन, जॉनी लिवर और राजपाल यादव नजर आते हैं. फिल्म, प्रियादर्शन की फिल्म 'हेरा फेरी' की ही सीक्वल थी जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने काफी धमाल मचाया था. अक्षय कुमार के हालिया प्रोजेक्ट्स पर एक नजर डालें तो एक्टर काफी सारी फिल्मों में व्यस्त चल रहे हैं. इनके पास 'सेल्फी', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'रक्षाबंधन', 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्में हैं. इसके अलावा अक्षय ने हाल ही में 'राम सेतू' की शूटिंग पूरी की है. आजकल 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement