सलमान को मिली जान से मारने की धमकी, क्या कैंसल हो जाएगा Bigg Boss फिनाले?

गुरुवार को सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद दबंग खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. उन्हें घर से न निकलने की हिदायत भी दी गई है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी हालत में रविवार को बिग बॉस फिनाले शूट में सलमान का शामिल हो पाना मुश्क‍िल है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

गुरुवार को सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद दबंग खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. उन्हें घर से न निकलने की हिदायत भी दी गई है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी हालत में रविवार को बिग बॉस फिनाले शूट में सलमान का शामिल हो पाना मुश्क‍िल है.

बिग बॉस के मेकर्स ने भी सलमान खान को कड़ी सुरक्षा दे रखी है. सलमान को हिदायत दी गई है कि वो अपने शूटिंग शेडयूल के बारे में किसी को न बताए. सुरक्षा की कैसी और क्या होगी इसकी जानकारी सीक्रेट है.

Advertisement

रेस 3 सेट के सेट पर सलमान को जान से मारने की धमकी, बंद हुई शूटिंग

हालांकि इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है कि बिग बॉस का फिनाले कैंसल होगा या फिर सलमान की जगह इसे कोई और होस्ट करेगा.

बता दें कि मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी स्टूडियो में जैकलीन के साथ रेस 3 की गाने की शूटिंग के दौरान अचानक कुछ लोग स्टूडियो में घुस गए और शूटिंग बंद करने की मांग की. ऐसा न करने पर उन लोगों ने सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने के साथ जी धमकी देने वाले भाग गए.

जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भावुक हुए सलमान, नम हुईं आंखें

इस घटना के बाद पुलिस ने शूटिंग बंद करा दी थी और सलमान को सख्त हिदायत दी कि वो अकेले घर से बाहर कहीं भी न जाएं. उनके बांद्रा वाले घर पर पुलिस सुरक्षा भी दी गई है.

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो धमकी देने वाले लोग राजस्थान के हैं. अभी हाल ही में राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी. काले हिरण की मौत मामले को लेकर गैंगस्टर ने सलमान को धमकी दी है. मामले में सलमान के साथ कुछ और कलाकार भी आरोपी हैं.

29 साल के करियर में सलमान की सबसे कामयाब फिल्म बनने की ओर TIGER

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement