Bigg Boss के फैसले के खिलाफ Afsana Khan, शो छोड़ने से इंकार, कंफेशन रूम में किया ड्रामा

अफसाना खान का बीबी कंफेशन रूम में भी ड्रामा चालू रहा. अफसाना ने शो छोड़ने से मना कर दिया. बिग बॉस के मना करने के बावजूद वो अपना पक्ष बताने लगीं. अफसाना कंफेशन रूम में रोने चिल्लाने लगीं. उन्हें वहां से लेने आए क्रू मेंबर्स से बदतमीजी की.

Advertisement
 अफसाना खान अफसाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • अफसाना खान हुईं बेकाबू
  • शो छोड़ने से अफसाना ने किया मना
  • अफसाना के एविक्शन पर रोए राजीव

बिग बॉस 15 में पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने सारी हदें पार कर दी हैं. गुस्से में अफसाना खान क्या बोल जाती हैं शायद ये बात वो खुद नहीं जानतीं. अफसाना खान को दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई थी. उसके बाद अफसाना लाइन पर आ गई थीं. लेकिन बीते एपिसोड में अफसाना ने घर में जो हंगामा किया है उसे देखने के बाद अफसाना को ट्रोल किया जा रहा है. अफसाना ने गेम में गंदगी मचा दी है. 

Advertisement

अफसाना खान ने खोया आपा

अफसाना ने राजीव अदातिया को उल्टी सीधी बातें कहीं. वूमन कार्ड खेला. चाकू उठाकर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. ये सब हाई वोल्टेज ड्रामा देख अंत में बिग बॉस ने अफसाना खान को कंफेशन रूम में बुलाया. शांति से ऐलान किया कि अफसाना को शो से निष्कासित किया जाता है, क्योंकि उन्होंने चाकू उठाया. खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. 

BB15 Written Update, 11 November: बिग बॉस ने Afsana Khan को शो से निकाला, VIP जोन में विशाल कोटियन की एंट्री
 

बीबी हाउस नहीं छोड़ने पर अड़ीं अफसाना खान

अफसाना खान का बीबी कंफेशन रूम में भी ड्रामा चालू रहा. अफसाना ने शो छोड़ने से मना कर दिया. बिग बॉस के मना करने के बावजूद वो अपना पक्ष बताने लगीं. अफसाना कंफेशन रूम में रोने चिल्लाने लगीं. उन्हें वहां से लेने आए क्रू मेंबर्स से बदतमीजी की. अफसाना ने कहा कि वो शो से अकेले नहीं जाएंगी, शमिता शेट्टी या राजीव अदातिया में से किसी एक को साथ लेकर जाएंगी.

Advertisement

Shraddha Arya की टूट चुकी है सगाई, Ex ने नेशनल TV पर किया प्रपोज, अब किसकी दुल्हन बन रहीं एक्ट्रेस?
 

अफसाना खान के साथ अब बिग बॉस कैसे डील करेंगे, इसका खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा. अफसाना खान जहां कंफेशन रूम में राजीव के खिलाफ बोलती गईं, वहीं राजीव अफसाना के एविक्शन पर रोते दिखे. राजीव ने रोते हुए कहा कि वो दिल की बुरी नहीं है. पता नहीं अफसाना खान ने ये क्या कर लिया. अफसाना खान ने गुस्से में राजीव पर केस करने की भी धमकी दी थी, पर राजीव ने अफसाना की बात को गंभीरता से नहीं लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement