Indian Idol 12: आदित्य नारायण ने सेट पर मनाया बर्थडे, पेरेंट्स समेत अल्का याग्निक भी दिखीं साथ

आदित्य नारायण ने इस बार अपने बर्थडे का जश्न इंडियन आइडल 12 के सेट पर टॉप 6 कंटेस्टेंट्स और शो के जजेस के अलावा अपने पेरेंट्स और मशहूर सिंगर अल्का यागनिक के साथ स्टेज पर केक काट कर मनाया. 

Advertisement
आदित्य नारायण आदित्य नारायण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • आदित्य नारायण ने सेट पर मनाया बर्थडे
  • आदित्य इंडियन आइडल के होस्ट हैं
  • सारेगामापा होस्ट करेंगे आदित्य नारायण

आदित्य नारायण यूं तो एक सिंगर हैं, लेकिन उनकी पहचान रियलिटी शोज के होस्ट के रूप में भी की जाती है. आदित्य नारायण इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में 6 अगस्त को आदित्य का बर्थडे था. इस खास मौके पर इंडियन आइडल के सेट पर आदित्य का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. 

इंडियन आइडल के सेट पर आदित्य का बर्थडे सेलिब्रेशन

Advertisement

आदित्य नारायण ने इस बार अपने बर्थडे का जश्न इंडियन आइडल 12 के सेट पर टॉप 6 कंटेस्टेंट्स और शो के जजेस के अलावा अपने पेरेंट्स और मशहूर सिंगर अल्का यागनिक के साथ स्टेज पर केक काट कर मनाया. 

आदित्य ने शेयर किया बर्थडे वीडियो

आदित्य नारायण ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आदित्य केक काटते हुए नजर आ रहे हैं और सभी लोग उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं. आदित्य ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "बर्थडे सेलिब्रेशन मेरे पेरेंट्स एंड इंडियन आइडल फैमिली के साथ."

बिग बॉस OTT की सबसे ग्लैमरस कंटेस्टेंट हैं उर्फी जावेद, दिखेगा बोल्ड अंदाज 

यहां देखें Video-

कृष्णा अभिषेक ने की सुदेश की तारीफ, बताया कैसा रहा सेट पर दोस्त का पहला दिन, VIDEO 

इंडियन आइडल को होस्ट कर रहे हैं आदित्य

Advertisement

आदित्य नारायण इंडियन आइडल 12 के होस्ट हैं. 15 अगस्त को शो का फिनाले हैं. इंडियन आइडल खत्म होने से पहले ही आदित्य को उनका नया प्रोजेक्ट मिल गया है. खबरें हैं कि आदित्य इंडियन आइडल खत्म होने के बाद सारेगामापा शो को भी होस्ट करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement