900 रुपये थी साक्षी तंवर की पहली सैलरी, दिल्ली से मुंबई पहुंच ऐसे बनाई घर-घर में पहचान

साक्षी तंवर ने दिल्ली में पहला जॉब किया था. उन्होंने यहा एक सेल्स ट्रेनी के तौर पर जॉब किया जिसके लिए उन्हें पहली सैलरी 900 मिली थी. साड़ियों की शौकीन साक्षी को इस दौरान होटल में सेल्स ट्रेनी के तौर पर साड़ियां पहननी होती थी और इससे उनका लगाव बढ़ता गया.

Advertisement
साक्षी तंवर साक्षी तंवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

टीवी जगत से निकलकर फिल्मों की दुनिया तक नाम कमाने वाली साक्षी तंवर को आप सिर्फ एक भूमिका में नहीं बांध सकते. एक्टिंग के मामले में उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बनाया. डेली टीवी शो कहानी घर घर की बात हो या फिर फिल्म दंगल में पहलवान बेटियों के मां का किरदार, साक्षी ने लगातार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. साक्षी तंवर के बर्थडे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी स्पेशल जर्नी. 

Advertisement

दिल्ली में किया पहला जॉब
साक्षी तंवर ने दिल्ली में पहला जॉब किया था. उन्होंने यहा एक सेल्स ट्रेनी के तौर पर जॉब किया था जिसके लिए उन्हें पहली सैलरी 900 मिली थी. साक्षी तंवर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जॉब उनके लिए समर कैंप जॉब की तरह था. 12 वीं की पढ़ाई खत्म करने के बाद 1990 में उन्हें ये जॉब ऑफर हुई थी. लेडी श्रीराम कॉलेज से साक्षी ने पढ़ाई की है. पहली सैलरी से उन्होंने साड़ी खरीदी थी. अभी भी साक्षी अक्सर दिल्ली आती रहती हैं. 

इंजीनियर बनना चाहती थीं साक्षी 
कहा जाता है कि साक्षी तंवर पढ़ाई के दौरान इंजीनियर बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने तैयारी भी की थी और एग्जाम भी दिए थे. एंट्रेस एग्जाम ना पास कर पाने के कारण वे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकीं और फिर उनका करियर एक्टिंग की ओर मुड़ गया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कहानी घर घर की से हुई थीं फेमस
दिल्ली से मुंबई पहुंचने पर शुरुआती दिनों में स्ट्रगल के बाद उन्हें शोज मिलीं. पर उनकी पहचान बनी स्टार प्लस पर आने वाले एकता कपूर के शो कहानी घर घर की से. उन्होंने पार्वती का किरदार निभाया था. एकता कपूर ने पोस्ट करके साक्षी तंवर को बर्थडे विश भी किया है. 

साक्षी ने सोनी टीवी पर बड़े अच्छे लगते हैं में भी काम किया. राम कपूर के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट हुई थी. बड़े अच्छे लगते हैं में साक्षी ने प्रिया का किरदार निभाया था. 

डिजिटल में भी किया काम
इस बीच हाल में ही साक्षी ने डिजिटल डेब्यू किया था. राम कपूर के साथ वे कर ले तू भी मोहब्बत में नजर आई थीं. ये एक वेब सीरीज थी. इसके अलावा एकता कपूर के प्रोडक्शन के तहत ही उन्होंने M.O.M में भी काम किया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement