टीवी एक्टर रवि दुबे को हुआ कोरोना, बोले- पॉजिटिव रहिए, मतलब आशावादी

रवि ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हैलो, मुझे मेरी रिपोर्ट मिली और ये पॉजिटिव है. मेरी सलाह है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना ध्यान रखें और सिम्टिम मॉनिटर करें अगर कुछ आए तो...मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपने प्रियजनों की केयर में हूं. सुरक्षित रहिए और पॉजिटिव रहिए,  मलतब आशावादी रहिए.   

Advertisement
रवि दुबे रवि दुबे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • कोरोना पॉजिटिव पाए गए रवि
  • शो उडारियां को प्रोड्यूस कर रहे रवि

टीवी एक्टर रवि दुबे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसके बारे में जानकारी दी है. साथ ही रवि ने उन लोगों को अपने सिम्टिम मॉनिटर करने के लिए कहा है जो उनके संपर्क में आए थे.

रवि दुबे ने पोस्ट कर लिखा ये 
रवि ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हैलो, मुझे मेरी रिपोर्ट मिली और ये पॉजिटिव है. मेरी सलाह है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना ध्यान रखें और सिम्टिम मॉनिटर करें अगर कुछ आए तो...मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपने प्रियजनों की केयर में हूं. सुरक्षित रहिए और पॉजिटिव रहिए, मतलब आशावादी रहिए.   

Advertisement

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही रवि ने उनके टीवी शो उडारियां की कास्ट एंड क्रू का वैक्सीनेशन कराया था. उन्होंने पोस्ट कर लिखा था- हम ये बताते हुए खुश हैं कि उडारियां की पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए हमारा आभार.

Exclusive: राधे के डिजिटल रिलीज से होगा नुकसान? सलमान बोले- फैंस की खुशी के लिए झेल लेंगे

रवि दुबे पत्नी सरगुन मेहता के साथ शो उडारियां को प्रोड्यूस कर रहे हैं. कोरोना काल में आए इस शो के लिए रवि ने खूब प्रमोशन किया. बादशाह ने इसके लिए टाइटल ट्रैक भी गाया, जिसे काफी पसंद किया गया. 

प्यार में पूजा बेदी बनी थीं नूरजहां, तलाक के बाद 48 की उम्र में फिर हुई मोहब्बत
 

रवि के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें शो जमाई राजा के लिए जाना जाता है. इस शो में वो निया शर्मा के अपोजिट रोल में थे. शो में निया संग उनकी जोड़ी जबरदस्त हिट हुई. वहीं उनकी पत्नी सरगुन मेहता टीवी शोज से ब्रेक लेकर पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और खूब नाम कमा रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement