बिग बॉस के ल‍िए बीवी से किया किनारा! कंटेस्टेंट के फैसले से पूरा घर हैरान

बिग बॉस 14 में लड़कों के बाद अब लड़कियों के पास भी इम्यूनिटी हासिल करने का मौका है. अपकमिंग एपिसोड में फीमेल्स के बीच दमदार टास्क होने वाला है. इस दौरान इम्यूनिटी पाने को लेकर उनमें कैटफाइट भी होगी.

Advertisement
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

बिग बॉस 14 में टीवी के पॉपुलर कपल अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने पार्टिसिपेट किया है. जहां सीनियर्स ने रुबीना को रिजेक्ट और अभिनव को सेलेक्ट किया. अभिनव जहां बिग बॉस हाउस में रह रहे हैं, तो रुबीना गार्डन एरिया में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में बीते एपिसोड में बिग बॉस ने अभिनव को अपनी पत्नी रुबीना को घर में एंट्री दिलाने का एक मौका दिया. 

Advertisement

इम्यूनिटी या रुबीना, जानें अभिनव ने क्या चुना?
क्योंकि नॉमिनेशन टास्क ज्वैल थीफ में अभिनव शुक्ला ने बाजी मारी थी. इसलिए उन्हें इम्यूनिटी मिल गई. अब बिग बॉस ने अभिनव के सामने एक शर्त रखी. एक्टर को कहा गया कि या तो आप अपनी इम्यूनिटी को बरकरार रखें, या फिर अपनी इम्यूनिटी को त्याग कर आप अपनी पत्नी रुबीना पर लगे रिजेक्टेड के टैग को सलेक्टेड में बदल सकते हैं. ऐसा करने के बाद रुबीना को में घर में एंट्री मिल जाएगी. उन्हें गार्डन में नहीं रहना पड़ेगा.

अभिनव को इस पर फैसला लेना था. सभी को लगा था कि अभिनव रुबीना को सलेक्ट करेंगे. लेकिन ट्विस्ट ये है कि ऐसा नहीं हुआ. अभिनव शुक्ला ने अपनी इम्यूनिटी को त्यागने से साफ इंकार कर दिया. इसका मतलब रुबीना को अगले आदेश तक गार्डन एरिया में ही रहना पड़ेगा. हालांकि अभिनव के इस फैसले के बारे में किसी ने उनसे कुछ नहीं पूछा. ना ही रुबीना ने इस मुद्दे पर अभिनव से कोई बात की.

Advertisement

अब देखना मजेदार होगा कि मेन हाउस में आने के लिए रुबीना को फिर से कब चांस मिलेगा. बिग बॉस 14 में लड़कों के बाद अब लड़कियों के पास भी इम्यूनिटी हासिल करने का मौका है. अपकमिंग एपिसोड में फीमेल्स के बीच दमदार टास्क होने वाला है. इस दौरान इम्यूनिटी पाने को लेकर उनमें कैटफाइट भी होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement