BB: सलमान खान के शो में बड़ा हंगामा, कंटेस्टेंट ने दी घर जलाने की धमकी, टेंशन में Rakhi Sawant

अपने खिलाफ माहौल बनता देख अभिजीत बिचुकले ने आपा खो दिया है. प्रोमो में दिखाया गया है कैसे अभिजीत ने घर को जलाने की धमकी दी है. उन्हें घरवाले गेम से आउट करने की कोशिश कर रहे थे. इससे बौखलाकर अभिजीत ये फैसला नहीं मानते. गुस्से में अभिजीत कहते सुने गए कि मैं जला दूंगा फिर घर अभी.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • बिग बॉस में हो रहा हंगामा
  • टिकट टू फिनाले जीतने के लिए लड़ाईयां
  • अभिजीत का दिखा एग्रेसिव साइड

बिग बॉस सीजन 15 फिनाले से बस चार हफ्ते दूर है. राखी सावंत को फिनाले का टिकट मिल चुका है. अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस एक और खिलाड़ी को टिकट टू फिनाले का दावेदार बनने का मौका देंगे. फिनाले वीक की मंजिल तक पहुंचने के लिए घर में बड़ा हंगामा हो गया है.

टिकट टू फिनाले का दूसरा दावेदार कौन होगा?

Advertisement

शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां गार्डन एरिया में एक स्पेसशिप रखी गई है. जो खिलाड़ियों को सीधे फिनाले में लेकर जाएगा. इस मौके को कोई भी नहीं गंवाना चाहता है. सभी के बीच फिनाले का टिकट पाने की मानो होड़ सी लग गई है. कोई भी टस से मस नहीं हो रहा. हर कोई अपना अपना गेम प्लान बना रहा है.

मांग में सुर्ख लाल सिंदूर, हाथ में चूड़ा, शादी के बाद मुंबई लौटे Vicky-Katrina
 

अपने खिलाफ माहौल बनता देख अभिजीत बिचुकले ने आपा खो दिया है. प्रोमो में दिखाया गया है कैसे अभिजीत ने घर को जलाने की धमकी दी है. उन्हें घरवाले गेम से आउट करने की कोशिश कर रहे थे. इससे बौखलाकर अभिजीत ये फैसला नहीं मानते. गुस्से में अभिजीत कहते सुने गए कि मैं जला दूंगा फिर घर अभी. अभिजीत की ये बात सुन राखी सावंत टेंशन में आ जाती हैं. राखी बाकी घरवालों से अभिजीत को रोकने को कहती हैं.

Advertisement

Hrithik Roshan ने शेयर कीं शर्टलेस फोटोज, शाहिद कपूर ने बताया 'हार्ड मुंडा'
 

शो का प्रोमो काफी मजेदार है, देखना होगा एपिसोड में फैंस को क्या क्या हंगामा दिखेगा. मंगलवार के एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच भयंकर लड़ाई होती दिखेगी. ये शायद पहली बार होगा जब दोनों ने एक दूसरे पर अपना आपा खोया. तेजस्वी करण प्रोमो में एक दूसरे पर चिल्लाते दिखे. रिश्तों के बदलते फेर में क्या होगा तेजस्वी और करण की लव स्टोरी का अंजाम, ये जानना दिलचस्प होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement