कपिल शर्मा के शो पर सेलिब्रिटीज का आना जाना लगा रहता है. अब बारी है आमिर की फिल्म 'दंगल' की असली फोगाट सिस्टर की. जी हां! कपिल के शो के आने वाले एपिसोड पर आप जल्द ही फोगाट फैमिली को देखेंगे. इस एपिसोड में गीता फोगाट, बबीता फोगाट और महावीर सिंह फोगाट एक साथ आएंगे.
दंगल ने कमाई में सुल्तान को पछाड़ा, 300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है. 23 दिसंबर को रिलीज हुई 'दंगल' ने अपने दूसरे वीकएंड पर 72.93 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही इस फिल्म का घरेलू कलेक्शन 270 करोड़ हो गया है. वहीं विदेश में इसने 141 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस हिसाब से 'दंगल' कमाई का 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
दिल्ली में आमिर की फिल्म 'दंगल' हुई टैक्स फ्री
इसके साथ ही आमिर खान की 'दंगल' ने इंडिया में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'सुल्तान' को पीछे छोड़ दिया है. सलमान 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
मेधा चावला