'उड़ारिया' फेम अंकित गुप्ता की फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रही है. अंकित उन एक्टर्स में से हैं, जो कम पर अच्छा बोलते हैं. हाल ही में फराह खान उनके घर पहुंचीं. अंकित ने फराह से लाइफ की वो अपडेट शेयर की, जिसे जानकर उनके चाहने वाले हैरान हो जाएंगे. एक्टर ने बताया कि वो सिंगल हैं और कुछ दिन पहले उन्हें पैनिक अटैक आया था.
अंकित को आया था पैनिक अटैक
फराह खान संग बातचीत में अंकित कहते हैं- मैंने नॉनवेज खाना छोड़ दिया है. कुछ दिन पहले मुझे गैस्ट्रिक की दिक्कत हुई थी. पैनिक अटैक भी आया था, जिसके बाद मुझे रात में ही अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. इस पर फराह ने कहा कि 'ये कब हुआ. हमें तूने क्यों नहीं बताया ये सब. बताना चाहिए था.'
रिलेशनशिप में हैं अंकित?
'उड़ारिया' के बाद अंकित गुप्ता बिग बॉस 16 में नजर आए थे. शो में उनकी और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती चर्चा में रही. दोनों एक-दूसरे का इतना ख्याल रखते थे कि लोगों ने इन्हें कपल का टैग दे दिया. बिग बॉस के बाद भी दोनों साथ नजर आते थे. लेकिन कुछ समय से इनके ब्रेकअप की चर्चा है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने प्यार या ब्रेकअप पर कभी कुछ नहीं कहां.
फराह खान ने अंकित से पूछा कि 'तुम सिंगल हो या नहीं. क्योंकि बिग बॉस के वक्त हम लोग बहुत कंफ्यूज थे.' जवाब में एक्टर कहते हैं कि 'मैं जब बिग बॉस में गया था, तब सिंगल था. मैं अभी भी सिंगल हूं, लेकिन मिंगल होने के लिए रेडी हूं.' इस पर फराह हंस देती हैं.
अंकित के इस ऐलान से उनके चाहने वाले शॉक्ड हैं. क्योंकि फैन्स प्रियंका और अंकित की जोड़ी को काफी पसंद करते थे. ये भी माना जा रहा है कि उन्होंने इशारों ही इशारों में प्रियंका संग ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है.
aajtak.in