6 एक्टर्स के रिजेक्ट करने के बाद जोया ने दी थी अपने भाई को फिल्म

जोया अख्तर ने बताया कि फरहान से पहले उन्होंने ये फिल्म छह एक्टर्स को ऑफर की थी लेकिन उन सभी ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

Advertisement
फरहान अख्तर और जोया अख्तर फरहान अख्तर और जोया अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर एक दौर में कॉपीराइटर हुआ करती थीं. हालांकि मीरा नायर की सलाम बॉम्बे देखने के बाद उन्होंने डायरेक्टर बनने की ठान ली थी. उन्हें 20 साल की उम्र में मीरा की ही फिल्म कामासूत्र में जॉब मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों से आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपनी पहली फिल्म साल 2009 में डायरेक्ट की थी.

Advertisement

इस फिल्म का नाम लक बाय चांस था और इस फिल्म के साथ ही उनके भाई फरहान अख्तर ने लीड एक्टर के तौर पर अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. ये फिल्म स्ट्रग्लिंग एक्टर की लाइफ पर बेस्ड थी जिसे अपने लक और सूझबूझ के चलते इंडस्ट्री की हकीकत के बारे में जानने का मौका मिलता है. हाल ही में जोया ने बताया कि फरहान से पहले उन्होंने ये फिल्म छह एक्टर्स को ऑफर की थी लेकिन उन सभी ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

जब किसी ने काम नहीं किया तो फरहान को दी थी स्क्रिप्ट

जोया ने इस बारे में बात करते हुए कहा, हम सभी को लगता था कि फरहान एक अच्छा एक्टर है क्योंकि वो हमेशा से थियेटर सीन में था. लेकिन फिर उसने कहा कि वो फिल्म बनाना चाहता है और उसने एक बेहतरीन फिल्म भी बनाई. फिर उसने फकीर ऑफ वेनिस में काम किया. तो मैंने उससे पूछा था कि क्या तुम मेरी फिल्म में काम करोगे क्योंकि इस फिल्म में कोई काम नहीं करना चाहता है. दरअसल उस समय तक मैं छह एक्टर्स को स्क्रिप्ट दे चुकी थी लेकिन सबने मुझे मना कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement