Zero vs KGF Box office: शाहरुख खान की नाकामी से KGF को फायदा, छठवें दिन फर्स्ट डे से ज्यादा कमाई

Zero vs KGF box office collection Day 6 शाहरुख खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफ‍िस अपना जादू दिखाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. वहीं इस नाकामी का फायदा कन्नड़ में बनी एक्शन फिल्म KGF को मिलता नजर आ रहा है.

Advertisement
KGF पोस्टर KGF पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

Zero vs KGF box office collection Day 6 शाहरुख खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफ‍िस अपना जादू दिखाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. वहीं इस नाकामी का फायदा कन्नड़ में बनी एक्शन फिल्म KGF को मिलता नजर आ रहा है. ट्रेड एनालिस्ट भी सितारों से सजी जीरो के सामने KGF के हिंदी वर्जन की कमाई से हैरान हैं. फिल्म ने छठवें दिन पहले दिन से ज्यादा कमाई की है.

Advertisement

इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि पहले हफ्ते यश की KGF (हिंदी वर्जन) बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी रहेगी. छठे दिन फिल्म की कमाई पहले दिन से ज्यादा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक शुक्रवार को 2.10 करोड़, शनिवार को 3 करोड़, रविवार को 4.10 करोड़, सोमवार को 2.90 करोड़, मंगलवार को 4.35 करोड़ और बुधवार को 2.60 करोड़ कड़ी कमाई हुई. हिंदी वर्जन ने भारतीय बाजार में अब तक 19.05 करोड़ की कमाई कर ली है.

छठे दिन फिल्म की कमाई को लेकर तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर माना कि इसे वर्ड ऑफ माउथ का अच्छा फायदा मिल रहा है.

जीरो का बॉक्स ऑफ‍िस

अभी छठवें दिन जीरो की कमाई के आंकड़े सामने नहीं आए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 20.14 करोड़, दूसरे दिन 18.22 करोड़, तीसरे दिन यानी रविवार को महज 20.71 करोड़ कमाए.

Advertisement

कुछ बिजनेस रिपोर्ट्स में सोमवार यानी चौथे दिन के अनुमानित आंकड़े 10 करोड़ के आस पास बताए जा रहे हैं. जबकि मंगलवार को 12.75 करोड़ की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है.

KGF बॉक्स ऑफ‍िस

फिल्म KGF Kolar Gold Fields बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई के मामले में लंबी रेस का घोड़ा साब‍ित हो रही है. गैंगस्टर ड्रामा स्टोरी पर बनी फिल्म को हिंदी ऑडियंस खूब पसंद कर रहे हैं. अगर दोनों फिल्मों की कमाई के ट्रेंड पर गौर करें तो एक तरफ जीरो का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन डाउन हो रहा  लेकिन जीरो के साथ र‍िलीज हुई फिल्म KGF की कमाई में इजाफा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement