ये एक्ट्रेसेस निभाएंगी पीएम नरेंद्र मोदी की मां और पत्नी का रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक इस साल की बहुप्रतीक्ष‍ित फिल्म है. इसमें मुख्य भूमिका विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. इसके साथ ही मोदी से जुड़े अन्य किरदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं. जानिए मोदी से जुड़े अन्य किरदार कौन निभाएगा.

Advertisement
जरीना वहाब जरीना वहाब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

चुनावी साल 2019 में एक के बाद एक राजनेताओं की बायोपिक की घोषणाएं हो रही हैं.  ठाकरे और एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक चर्चा में है. इसमें विवेक ओबेरॉय मोदी का किरदार निभाएंगे. वहीं मनोज जोशी अमित शाह के किरदार में दिखेंगे. खबर है कि फिल्म के साथ जरीना वहाब और बरखा बिष्ट का नाम भी जुड़ गया है. इस बायोपिक में जरीना प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन और बरखा बिष्ट उनकी पत्नी जशोदाबेन का किरदार निभाएंगी.

Advertisement

इसके अलावा फिल्म के साथ बोमन इरानी और दर्शन कुमार भी जुड़ गए हैं. बता दें यह फिल्म ओमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं. वे पहले मैरी कॉम पर बायोपिक बना चुके हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

इस बायोपिक के निर्माता संदीप सिंह ने कहा- जशोदाबेन और हीराबेन के किरदार इस फिल्म की जान हैं और वे इस बात से बहुत खुश हैं कि जरीना वहाब यह किरदार निभाने के लिए राजी हो गईं. उन्होंने बरखा बिष्ट की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह अपना रोल अच्छी तरह निभा रही हैं.

जरीना का कहना है- '' ये गर्व की बात है कि मैं प्रधानमंत्री की मां का किरदार निभा रही हूं. यह रोल मेरे लिए बहुत खास है और मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को भी यह पसंद आएगा''.

Advertisement

वहीं बरखा बिष्ट ने कहा '' मैं संदीप की शुक्रगुजार है कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया. मेरा अनुभव उनके साथ 'रामलीला' करते समय भी बेहतरीन था और इस बार भी बेहतरीन ही होगा.'' इस फिल्म के सह निर्माता विवेक ओबेराॅय के पिता सुरेश ओबेराॅय हैं. यह फिल्म 23 भाषाओं में रिलीज की जाएगी. अब यह फिल्म चुनावी साल में कितना धमाल मचाती है, यह देखने लायक बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement