युवराज के रिटायरमेंट पर वाइफ हेजेल ने कहा- 'आपको खुद पर गर्व होना चाहिए'

युवराज सिंह के रिटायरमेंट से लोगों के बीच मायूसी है. युवराज ने कई सारी चुनौतियों का सामना करने के बाद क्रिकेट की फील्ड में खूब नाम कमाया. रिटायरमेंट पर उनकी वाइफ हेजेल ने इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisement
युवराज सिंह संग हेजेल कीच युवराज सिंह संग हेजेल कीच

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

क्रिकेट की दुनिया में युवराज सिंह हमेशा से एक ग्लैमरसस और स्टाइलिश प्लेयर के तौर पर जाने गए. टीम में एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में वे डेढ़ दशक तक सक्रिय रहे. अपनी शानदार फील्डिंग, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाजी से उन्होंने भारत को कई मैच जिताए. वर्ल्ड कप 2011 में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता. सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद से युवराज के प्रशंसकों के बीच काफी मायूसी है. युवराज की वाइफ हेजेल कीच ने इस मौके पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

हेजेल ने इंस्टाग्राम पर प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान की युवराज सिंह की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ''और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया. आपको खुद पर गर्व होना चाहिए. अब अगले चैप्टर की तरफ बढ़ते हैं. ढेर सारा प्यार.''

बता दें कि युवराज सिंह ने कैंसर से जंग लड़ने के बाद फिर से वापसी की थी मगर इसके बाद टीम में वे अंदर-बाहर होते रहे. जब उन्हें पता चला था कि कैंसर है उस दौरान वे अपने करियर की पीक पर थे. ऐसे समय में उनका बीमार होना उनके करियर पर बुरा असर डाल गया.

युवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उनके प्लान क्या क्या हैं. युवराज ने कहा- ''अपनी जिंदगी का एक लंबा समय क्रिकेट के लिए देने के बाद अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. अब मैं कैंसर मरीजों के लिए काम करूंगा और लोगों की मदद करूंगा.'' वे अपनी फाउंडेशन You We Can के तहत देशभर में कैंसर पीड़ितों के लिए कैंप लगाएंगे, बीमार लोगों की मदद करेंगे.

Advertisement

रिटायरमेंट पर स्पीच के दौरान उन्होंने कहा- ये एक शानदार सफर रहा मगर इसका अंत तो होना ही था. मेरे लिए क्रिकेट को अलविदा कहने का ये सही समय था. रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद से युवराज सिंह को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं और प्रशंसक काम ना कर रहे हैं कि उनकी दूसरी पारी भी शानदार रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement