ये रिश्ता... की नायरा बनीं शोले की बसंती, Video हुआ वायरल

एक वीडियो में श‍िवांगी जोशी शोले की बसंती बनकर इस फिल्म का सीन रीक्रिएट कर रही हैं. 

Advertisement
श‍िवांगी जोशी श‍िवांगी जोशी

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा यानी शिवांगी जोशी को आप एक नए अंदाज में देख सकते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे शोले की बसंती बनकर इस फिल्म का सीन रीक्रिएट कर रही हैं.  

शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. हालांकि, यह सब उन्होंने अपने सीरियल के लिए किया है. एक एपिसोड के लिए शिवांगी और मोहसिन अपने कॉलेज के फ्रेशर नाईट के लिए फिल्म शोले के बसंती और वीरू बने हुए हैं. शूट के बाद शिवांगी को मस्ती करनी थी और इसी कारण उन्होंने ये वीडियो बनाया.

Advertisement

कार्तिक-नायरा यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी रियल लाइफ कपल हैं. सेट पर ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था, लेकिन पिछले दिनों आईं खबरों की मानें तो उनके बीच सब ठीक नहीं चल रहा है.

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान में अनबन, रिश्ते में आई खटास!

स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा है- दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. दोनों अब पहले की तरह बर्ताव नहीं करते.हालांकि शिवांगी ने 3 जून को ही मोहसिन संग अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अब उनके मनमुटाव की खबरों में कितनी सच्चाई है ये कहा नहीं जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement