ये रिश्ता में फैमिली रीयूनियन, कार्तिक-नायरा की शादी की फोटो वायरल

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. नायरा के सामने वेदिका की सच्चाई सामने आ गई है. 

Advertisement
ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैमिली रीयूनियन ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैमिली रीयूनियन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. नायरा के सामने वेदिका की सच्चाई सामने आ गई है. अब नायरा, वेदिका का असली चेहरा सभी के सामने लाने में लगी है. इसमें नायरा की मदद कार्तिक की दादी और नायरा का भाई नक्ष कर रहे हैं.

इसी बीच नायरा, कार्तिक और कायरव की एक फोटो सामने आई है. ये फैमिली रीयूनियन की तस्वीर फैंस को बहुत पसंद आ रही है. फोटो में नायरा और कार्तिक दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर साफ है कि कार्तिक और नायरा की शादी हो गई है.

Advertisement

तस्वीर में नायरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रेड कलर का लहंगा और हेवी ज्वैलरी नायरा को खूबसूरत बना रही है. वहीं कार्तिक भी नायरा को पूरी टक्कर दे रहे हैं.  वो काफी स्मार्ट लग रहे हैं.

वेदिका ने रचा षडयंत्र

बता दें कि वेदिका जल्द ही शो से बाहर हो जाएंगी. शो में उनके कैरेक्टर को खत्म कर दिया जाएगा. शो में वेदिका कार्तिक की पत्नी के रोल में हैं. दरअसल, शो में अचानक से नायरा संग हादसा हो गया था. नायरा की दोनों किडनी खराब हो गई थीं. वेदिका ने नायरा को अपनी एक किडनी दी लेकिन कार्तिक के सामने शर्त रखी की वो नायरा को छोड़ उसे पत्नी का हक देंगे. कार्तिक ने नायरा के लिए वेदिका की शर्त मान ली. हालांकि, वेदिका ने नायरा को किडनी नहीं दी. वेदिका ने सभी घरवालों को झूठ बोला है.

Advertisement

आने वाले दिनों में नायरा वेदिका का पर्दाफाश करेगी और इसके बाद वेदिका घर छोड़कर चली जाएगी और कार्तिक और नायरा की शादी हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement