'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक और एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, ये है वजह

पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को एक और एक्ट्रेस ने अलविदा कह दिया है. शो में गायू का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस देबलीना चटर्जी शो छोड़ने वाली हैं. जानें क्या है इसकी वजह...

Advertisement
देबलीना चटर्जी देबलीना चटर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' को एक और एक्ट्रेस ने अलविदा कह दिया है. ये रिश्ता... में गायू का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस देबलीना चटर्जी शो छोड़ने वाली हैं. उन्होंने अपना आखिरी सीन भी शूट कर लिया है. देबलीना के शो छोड़ने की खबर उनके फैंस के लिए शॉकिंग हैं, क्योंकि ये रिश्ता.. में पिछले दिनों देबलीना के रोल बढ़ाया गया था. ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलने के बावजूद एक्ट्रेस के छोड़ने की खबर हैरान करती है.

Advertisement

स्पॉटबॉय ने देबलीना के शो छोड़ने की वजह बताई है. वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, लीप के बाद शो में देबलीना मां का रोल नहीं करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया है. सूत्रों के अनुसार, "लीप के फैसले से देबलीना खुश नहीं थीं. वे 5 साल के बच्चे की मां का रोल नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को अपना फैसला बता दिया था कि वे आगे शो को नहीं कर पाएंगी."

ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा बदलाव आने वाला है. लवबर्ड्स कार्तिक और नायरा लीप के बाद अलग होने वाले हैं. नायरा की सड़क हादसे में मौत हो जाएगी. पांच साल बाद नायरा अलग पहचान के साथ अपनी जिंदगी बिताती नजर आएंगी.

शो में पहले गायू का रोल कांची सिंह ने निभाया था. उनके शो छोड़ने के बाद देबलीना चटर्जी को ये रिश्ता... में लाया गया. ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' लंबे वक्त से टीवी ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. हिना खान और करण मेहरा के शो छोड़ने के बाद भी ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. दूसरी तरफ शो की एक्ट्रेस मोहिना के भी शो छोड़ने की अटकलें हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement