रूहअफजा का मजाक उड़ाने के लिए 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म के प्रोड्यूसर्स मुश्किल में

अभी हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के प्रोड्यूसर्स कानूनी झंझट में फंस गए हैं क्योंकि रूहअफजा के निर्माताओं ने सोमवार को दिल्ली हाइकोर्ट का दरवाजा खटाखटाया.

Advertisement
ये जवानी है दीवानी ये जवानी है दीवानी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

अभी हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के प्रोड्यूसर्स कानूनी झंझट में फंस गए हैं क्योंकि रूहअफजा के निर्माताओं ने सोमवार को दिल्ली हाइकोर्ट का दरवाजा खटाखटाया. उनकी मांग है कि इस पॉपुलर पेय रूहअफजा को मजाकिया ढंग से अपनी फिल्म में पेश करने के लिए फिल्म के निर्माताओं को माफी मांगनी चाहिए.

धर्मा प्रोडक्शंस के वकील ने यह कहते हुए माफी मांगने की जरूरत से इनकार किया कि फिल्म की डीवीडी और टीवी वर्जन में से वह डायलॉग पहले ही हटा दिया गया है और फिल्म में उस संवाद का मकसद किसी भी रूप में इस ड्रिंक का मजाक उड़ाना नहीं था.

Advertisement

लेकिन हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के वकील ने यह तर्क दिया कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका मकसद मजाक उड़ाने का था या नहीं. यह केस तब तक बंद नहीं हो सकता, जब तक वे माफी नहीं मांगते.

वकील ने जस्टिस मुक्ता गुप्ता के सामने कहा, 'हम तब तक केस को खत्म नहीं करेंगे, जब तक वे नहीं कहते कि संवाद बुरा और अपमानजनक था.' कोर्ट ने दोनों पार्टियों से कहा कि या तो वे विवाद को हल कर लें या फिर इस मामले में चार हफ्ते के भीतर लिखित याचिका दायर करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement