अभी हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के प्रोड्यूसर्स कानूनी झंझट में फंस गए हैं क्योंकि रूहअफजा के निर्माताओं ने सोमवार को दिल्ली हाइकोर्ट का दरवाजा खटाखटाया. उनकी मांग है कि इस पॉपुलर पेय रूहअफजा को मजाकिया ढंग से अपनी फिल्म में पेश करने के लिए फिल्म के निर्माताओं को माफी मांगनी चाहिए.
धर्मा प्रोडक्शंस के वकील ने यह कहते हुए माफी मांगने की जरूरत से इनकार किया कि फिल्म की डीवीडी और टीवी वर्जन में से वह डायलॉग पहले ही हटा दिया गया है और फिल्म में उस संवाद का मकसद किसी भी रूप में इस ड्रिंक का मजाक उड़ाना नहीं था.
लेकिन हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के वकील ने यह तर्क दिया कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका मकसद मजाक उड़ाने का था या नहीं. यह केस तब तक बंद नहीं हो सकता, जब तक वे माफी नहीं मांगते.
वकील ने जस्टिस मुक्ता गुप्ता के सामने कहा, 'हम तब तक केस को खत्म नहीं करेंगे, जब तक वे नहीं कहते कि संवाद बुरा और अपमानजनक था.' कोर्ट ने दोनों पार्टियों से कहा कि या तो वे विवाद को हल कर लें या फिर इस मामले में चार हफ्ते के भीतर लिखित याचिका दायर करें.
aajtak.in