शिरीन मिर्जा ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है. उन्हें टीवी शो ये है मोहब्बतें से पहचान मिली. अब एक्ट्रेस अपनी एक पोस्ट के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
दरअसल, शिरीन ने अपने लंबे बाल कटवा लिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में वो अपने नए अवतार में नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-“Hair diary CUT FOR A CAUSE #alittlechangeneverhurtnobody” इसी के साथ उन्होंने अपनी पुरानी और अभी की दोनों लुक की तस्वीरें शेयर की हैं.
शिरीन को हुआ था पेट में इंफेक्शन
बता दें कि कुछ समय पहले शिरीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिरीन को पेट में इंफेक्शन हो गया था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शिरीन ने कहा था- मुझे पेट में इंफेक्शन हुआ. मॉर्निंग में स्थिति खराब थी और शाम होते-होते और भी खराब हो गई. इसलिए मुझे अचानक से ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. मुझे मेरे फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में जाना था और देखों अब मैं यहां फंस गई हूं.
कोरोना वायरस से ज्यादा TRP से प्यार, तारक मेहता के मेकर्स जारी रखना चाहते हैं शूटिंग
खतरों के खिलाड़ी 10: नागिन फेम एक्ट्रेस को बिच्छुओं ने काटा, हाथ से निकला खून
शिरीन सावधान इंडिया, एमटीवी गर्ल्स नाइट, ये है आशिकी, 24, गुटर गू, ढाई किलो प्रेम जैसे कई फेमस टीवी शोज कर चुकी हैं. शो ये है मोहब्बतें में उन्होंने रमन भल्ला की बहन सिम्मी भल्ला का किरदार निभाया था.
aajtak.in