यामी गौतम की बहन को पैंट न पहनने पर रेस्टोरेंट से निकाला

यामी गौतम की बहन सुरीली को एक रेस्टोरेंट में जाने का बेहद खराब अनुभव रहा. उन्हें मामूली सी बात के लिए रेस्टोरेंट से बाहर जाने के लिए कह दिया गया.

Advertisement
यामी गौतम यामी गौतम

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

यामी गौतम की बहन सुरीली को एक रेस्टोरेंट में जाने का बेहद खराब अनुभव रहा. उन्हें मामूली सी बात के लिए रेस्टोरेंट से बाहर जाने के लिए कह दिया गया.

यामी अपनी बहन सुरीली के साथ शूटिंग के लिए सर्बिया में हैं. इस दौरान सुरीली को इसलिए बाहर जाने को कहा गया, क्योंकि उन्होंने पैंट नहीं पहना था. इसी दौरान यामी ने एक वीडियो शूट कर लिया, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैन्स को इस घटना की जानकारी दी. यामी ने ये वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है.

Advertisement

यामी अपनी बहन के साथ सर्बिया में बिताए पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. लेकिन उनका ये अनुभव खराब रहा. सुरीली फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी निर्देशित कर रहे हैं.

नए प्रोजेक्ट के लिए यामी ने कराया मेकओवर, वायरल हुआ Video

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ये सर्बिया का जाना-पहचाना रेस्टोरेंट था, जिसमें ये घटना हुई. वीडियो में दोनों बहनों को बातचीत करते हुए भी दिखाया गया है.

यामी गौतम इन दिनों अपनी शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में बिजी है. इसके अलावा वो उरी अटैक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ का भी हिस्सा है. उरी फिल्म में अपने लुक को परफेक्ट द‍िखाने के लिए यामी ने खास मेकओवर कराया है. इस मेकओवर के लिए यामी ने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement