#MeToo: लपेटे में 'संस्कारी बाबू' आलोक नाथ, महिला प्रोड्यूसर ने लगाया रेप का आरोप

विंटा के मुताबिक, आलोक नाथ ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया, जब वो साल 1994 के मशहूर टीवी शो तारा के लिए काम कर रही थीं.

Advertisement
आलोक नाथ आलोक नाथ

पुनीत पाराशर / शिवांगी ठाकुर

  • मुंबई ,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

तनुश्री दत्ता मामले के बाद अब तमाम महिलाओं ने अपने खिलाफ हुए शोषण पर खुलकर आवाज उठानी शुरू कर दी है. नाना पाटेकर, कैलाश खेर और विकास बहल पर लगे यौन शोषण और हिंसा के आरोपों के बाद अब राइटर और फिल्ममेकर विनता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है.

विनता ने एक लंबी-चौड़ी फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरे मामले को खुलकर पब्लिक में सामने रखा है. हालांकि उन्होंने आलोक नाथ का नाम लिए बिना पोस्ट लिखा, "उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया, जब मैं साल 1994 के मशहूर शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी.' इसके बाद आलोक नाथ का इस पर बयान भी सामने आ गया है."

Advertisement

विनता ने ना सिर्फ अपनी बात लिखी बल्कि उस शो के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया. जहां एक सीन के दौरान आलोक पहले तो सेट पर शराब पीकर आए और उसके बाद शॉट के दौरान नवनीत पर गिर पड़े, जिसके बाद नवनीत ने उन्हें थप्पड़ मारा. वैसे तो विंटा ने इस फेसबुक पोस्ट में आलोकनाथ का नाम सीधे-सीधे नहीं लिखा है, लेकिन जिस शो और जिस तरह से 'संस्कारी' शब्द का इस्तेमाल विनता ने किया है उससे ये साफ़ जाहिर है की वो आलोकनाथ के ही बारे में बात कर रही हैं. आईएएनएस के मुताबिक़ एक बातचीत में विनता ने माना कि फेसबुक में वो जिस शख्स का जिक्र कर रही हैं वो आलोकनाथ ही हैं.

लंबी चौड़ी फेसबुक पोस्ट में विनता ने लिखा, "उनकी पत्नी मेरी अच्छी दोस्त थीं. हमारा एक दूसरे के घर में आना-जाना था, हमारे दोस्त भी एक ही थे, ज्यादातर थिएटर से. मैं उन दिनों टीवी के नंबर वन शो 'तारा' को लिख रही थी और इसका प्रोडक्शन कर रही थी. वह मेरी लीड गर्ल के पीछे थे. लड़की की उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी."

Advertisement

आलोक नाथ की सफाई

इस पूरे मामले पर जब 'आजतक' की टीम ने आलोक नाथ से ख़ास बातचीत की, तो उनका कहना था कि आज के जमाने में अगर कोई महिला किसी पुरुष पर आरोप लगाती है तो पुरुष का इस पर कुछ भी कहना मायने नहीं रखता. मैं विंटा को अच्छे से जानता हूं. इस समय इस मामले पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा. उन्हें अपने विचार रखने का हक़ है. समय आने पर सही बाते सामने आ जाएंगी. फिलहाल मैं इस बात को पचाने की कोशिश में लगा हूं. बाद में इस पर कमेंट करूंगा.

वहीं घटना के सामने आने के बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. सिंटा के मेंबर सुशांत सिंह विंटा नंदा से माफी मांगते हुए उन्हें मामले में शिकायत करने को कहा है. साथ ही उन्होंने सहयोग का भरोसा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement