नच बलिए 9 में पहली बार डांस का तड़का लगाएगी ये रेसलर जोड़ी!

पॉपुलर सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 जल्द ही शुरू होने वाला है. नच बलिए 9 में इस बार रेसलर गीता फोगाट और उनके पति पवन कुमार भी डांस करते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement
गीता फोगाट और पवन कुमार गीता फोगाट और पवन कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

पॉपुलर सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 जल्द ही शुरू होने वाला है. नच बलिए शो की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बार नच बलिए शो में पहली बार मैरिड कपल्स के साथ एक्स कपल्स भी डांस करते हुए दिखाई देंगे. शो में जोड़ियों की एंट्री को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट भी अपने पति पवन कुमार के साथ नच बलिए शो में डांस करते हुए दिखाई देंगी. बता दें कि गीता फोगाट के पति पवन कुमार भी नेशनल लेवस रेसलर हैं. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक रेसलर गीता फोगाट और पवन कुमार को नच बलिए सीजन 9 के लिए फाइनल कर लिया गया है. ये रेसलर जोड़ी जल्द ही शो का प्रोमो शूट करेगी. ऐसा पहली बार होगा जब नच बलिए शो में कोई रेसलर जोड़ी हिस्सा लेगी.

Advertisement

शो के करीबी सूत्रों ने बताया, 'गीता और पवन को नच बलिए के पिछले सीजन के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन किसी कारण वो यह शो कर नहीं कर पाए थे. हालांकि, इस बार शो में गीता और पवन के होने की उम्मीद जताई जा रही है.'

बता दें कि नच बलिए 9 गीता फोगाट का दूसरा रियलिटी शो होगा. इससे पहले वो कलर्स के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करती हुई देखी जा चुकी हैं. नच बलिए 9 को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस शो को मशहूर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और कॉमेडियन सुनिल ग्रोवर होस्ट करेंगे.

वहीं, इस साल शो के मेकर्स ने शो की थीम में थोड़ा ट्विस्ट डाला है. यानी जो कपल्स एक दूसरे को छोड़ चुके हैं वो एक साथ इस शो में डांस करते हुए दिखाई देंगे. एक्स कपल्स को एक साथ देखना ऑडियंस के लिए काफी दिलचस्प होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement