हाल ही में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान के करियर की सबसे हिट फिल्म 'मैं हूं ना' ने 15 साल कंप्लीट किए. फराह खान अब निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ एक नई फिल्म की तैयारी में लगी हुई हैं. बता दें, फराह खान और रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म म्यूजिकल-एक्शन पर बेस्ड होगी.
फराह से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनकी आने वाली फिल्म में शाहरुख खान होंगे? इस पर फराह ने IANS को बताया, 'मुझे शाहरुख से प्यार है. मुझे उनके साथ काम करना भी बहुत पसंद है. लेकिन फिलहाल हम अभी फिल्म के डायलॉग और बाकी चीजों का ड्राफ्ट तैयार करना चाहते हैं और इसके बाद आगे का सोचेंगे.'
वहीं, रोहित शेट्टी के साथ अपनी आने वाली म्यूजिकल-एक्शन फिल्म के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, 'हम फिल्म की स्क्रिप्ट काफी हद तक पूरी कर चुके हैं. अभी हमारे पास एक महीने का समय है और इसके बाद हम कास्टिंग करना शुरू करेंगे.'
फराह खान ने यह भी बताया कि रोहित शेट्टी के साथ काम करना काफी मजेदार है और वो उनके साथ कम करने को काफी एंजॉय कर रही हैं. फराह कहती हैं, 'हम मजे कर रहे हैं. यह फिल्म पूरी तरह म्यूजिकल है, जिसमें एक्शन भी होगा. यह मेरी फिल्म है और इसके बाद रोहित की फिल्म है. तो आप जानते हैं आपको इस फिल्म से कितनी आशाएं रखनी चाहिए.'
बता दें, इससे पहले भी फराह खान ने 'ओम शांति ओम' और 'मैं हूं ना' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं. लेकिन ऐसा पहली बार है कि किसी फिल्म के लिए फराह खान और रोहित शेट्टी एक साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा रोहित अपनी दूसरी फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी बिजी हैं.
प्रज्ञा बाजपेयी