कसौटी की गिरती TRP को संभालेंगे करण सिंह ग्रोवर, महीनों बाद फिर हो सकती है वापसी

सीरियल कसौटी को हिना खान के बाद करण सिंग ग्रोवर ने भी छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स हैं कि करण सिंह ग्रोवर की कसौटी में कुछ महीनों बाद फिर से वापसी हो सकती है.

Advertisement
करण सिंग ग्रोवर करण सिंग ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

एकता कपूर को पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो को हिना खान के बाद करण सिंग ग्रोवर ने छोड़ दिया है. शो में करण मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि करण सिंह ग्रोवर की कसौटी जिंदगी की 2 में कुछ महीनों बाद फिर से वापसी हो सकती है.

शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, किसी को भी करण सिंह ग्रोवर के शो छोड़ने की खबर मालूम नहीं थी. जब तक कि करण ने खुद शूट के आखिरी दिन इसकी जानकारी नहीं दी, सब इस बात से अनजान थे. अभी मेकर्स कोमोलिका और बासु परिवार पर फोकस करना चाहते हैं. अगर शो की रेटिंग सही नहीं चली तो करण सिंह ग्रोवर को कसौटी में वापस लाया जा सकता है.

Advertisement

कसौटी जिंदगी से करण सिंह ग्रोवर ने 6 साल बाद टीवी पर वापसी की है. खबरों के अनुसार, करण सिंह ग्रोवर शो के ट्रैक और अपने किरदार से खुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने एकता कपूर का शो छोड़ने का फैसला लिया. लेकिन करण ने अपने किरदार से खुश ना होने की बात से इंकार किया है.

एक इंटरव्यू में करण सिंह ग्रोवर ने कहा- ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. स्टोरी को ऐसे ही प्लान किया गया था. ये सब आपसी सहमति से हुआ. मिस्टर बजाज का रोल प्ले करते हुए मुझे बहुत मजा आया.

किशोर उम्र में ओम पुरी के 41 साल बड़ी मेड से बने थे संबंध, मामा ने की थी पिटाई

गिर रही कसौटी जिंदगी की 2 की टीआरपी

मालूम हो कसौटी में हिना खान की जगह अब आमना शरीफ नजर आ रही हैं. आमना ने कई सालों बाद टीवी पर वापसी की है. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद एकता कपूर का शो कसौटी टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट से गायब ही रहता है. कसौटी के पहले सीजन में श्वेता तिवारी, सिजेन खान और रोनित रॉय लीड रोल में थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement