इस शुक्रवार सिनेमाघरों में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी रिलीज होगी. फिल्म का कंटेंट बिहार के प्रचलित पकड़वा विवाह पर बेस्ड है. इस विवाह में कुंवारे लड़कों को किडनैप कर उनकी जबरन शादी कराई जाती है. परिणीति-सिद्धार्थ की फिल्म में इस अहम मुद्दे को कॉमेडी तड़के के साथ दिखाया जाएगा.
जबरिया जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिट होने का फायदा दोनों सितारों को मिलेगा. बताते चलें कि बॉलीवुड में परिणीति और सिद्धार्थ के साथ के एक्टर्स करियर में बेहतरीन कर रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वरुण धवन के साथ करियर शुरू किया था. लेकिन फिल्मों की कमाई और पॉपुलैरिटी के मामले में सिद्धार्थ, वरुण से पिछड़ गए हैं.
परिणीति के पास फ्लॉप फिल्मों की लंबी लाइन
यही हाल परिणीति का भी रहा है. परिणीति को लंबे वक्त से एक हिट की तलाश है. उनकी फिल्मोग्राफी पर नजर डालें तो एक्ट्रेस की पिछली रिलीज केसरी थी. मूवी हिट रही थी, लेकिन इसे परिणीति की फिल्म कहना गलत होगा. क्योंकि इसमें उनका बहुत ही मामूली रोल था.
इससे पहले आई परिणीति की फिल्मों में गोलमाल अगेन को छोड़ दें तो एक्ट्रेस की नमस्ते इंग्लैंड, मेरी प्यारी बिंदू, किल दिल, दावत-ए-रिश्क, हंसी तो फंसी फ्लॉप थी. एक्ट्रेस के फिल्म जोनर में जबरिया जोड़ी यूनीक सब्जेक्ट है. परिणीति का रोल भी हटके नजर आ रहा है. देखना होगा कि फैंस परिणीति को कितना पसंद करते हैं.
जबरिया जोड़ी को मिलेगी स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी सक्सेस
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो 2016 में आई कपूर एंड सन्स के बाद से एक्टर की किसी फिल्म ने खास कमाल नहीं दिखाया है. बार बार देखो, ए जेंटलमैन, इत्तेफाक, अय्यारी ने ठीक ठाक बिजनेस किया था. डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी सफलता सिद्धार्थ को इन 9 सालों में नहीं मिल सकी है. जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बिहारी गैंगस्टर का रोल निभाया है. जिसका काम दूल्हों को शादी से किडनैप करना होता है.
जबरिया जोड़ी का डायरेक्शन प्रशांत सिंह ने किया है. जबरिया जोड़ी इस हफ्ते रिलीज हो रही इकलौती फिल्म है, इससे मूवी को बॉक्स ऑफिस पर फायदा होगा. फिल्म में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. जबरिया जोड़ी से पहले पकड़वा विवाह पर अंतरद्वंद फिल्म बनी थी. बता दें कि इस मूवी को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
aajtak.in