वरुण धवन पिछली बार कलंक फिल्म में नजर आए थे. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था. यह फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई लेकिन वरुण की एक्टिंग को सराहा गया था. इन दिनों वे स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग में हमेशा क्राफ्ट पर फोकस किया है. यह इस बात से पता चलता है कि स्ट्रीट डांसर के सेट पर शूटिंग के दौरान कुछ पल के लिए इमोशनल हो गए थे.
हाल ही में वरुण धवन फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग करने के लिए दुबई गए थे. एक सॉन्ग के शूट के दौरान वरुण काफी इमोशनल हो गए थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वरुण की आंखे नम नजर आ रही है. वीडियो में वरुण से किसी ने पूछा, क्या आप रोए तो उन्होंने कहा, हां मैं इमोशनल हो गया था. जब उनसे पूछा गया कि क्यों तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे एक इमोशनल सॉन्ग पर परफॉर्म करना था इसलिए मैं थोड़ा भावुक हो गया.
इसके अलावा वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें वे डायरेक्टर रेमो डीसूजा के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''सालों के इमोशंस एक ही टेक में बाहर आ गए. डायरेक्टर और एक्टर के बीच सबसे मजेदार हिस्सा आपसी समझ होता है. ''
गौरतलब है कि इस फिल्म के बाद वरुण कुली नंबर 1 के रीमेके की शूटिंग शुरू करेंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. इसका निर्देशन उनके पिता डेविड धवन करेंगे. इससे पहले वरुण पिता के साथ मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 जैसी फिल्में कर चुके हैं.
aajtak.in