Why Cheat India: ऐसा रहा इमरान हाशमी की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड

इमरान हाशमी फिल्म वाय चीट इंडिया से कमबैक कर रहे हैं. जानते हैं इससे पहले आई उनकी पिछली फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

Advertisement
इमरान हाशमी इमरान हाशमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

इमरान हाशमी पिछली बार फिल्म बादशाहो में नजर आए थे. इमरान की इमेज भले ही सीरियल किसर की रही हो, लेकिन अब वे एक गंभीर मुद्दे को उठाने वाली फिल्म वाय चीट इंडिया से कमबैक कर रहे हैं. जानते हैं इससे पहले आई उनकी पांच फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

बादशाहो (2017)

इस मल्टी स्टारर फिल्म ने 160 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसमें अजय देवगन और ईशा गुप्ता नजर आए थे.

Advertisement

राज : रीबूट (2016)

इस हॉरर थ्र‍िलर फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया था. इसने कुल 36 करोड़ रुपए की कमाई की. ये पॉपुलर सीरीज थी.

अजहर (2016)

मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक अजहर औसत रही थी. इसने 33 करोड़ रुपए कमाए थे.  

शंघाई (2013)

दिबाकर बनर्जी की इस पॉलिटिकल थ्र‍िलर फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपए कमाए थे. इसमें इमरान ने एडल्ट फिल्ममेकर की भूमिका निभाई है. ये फिल्म क्रिटिक्स के बीच काफी सराही गई.

जन्नत-2 (2012)

इस फिल्म में इमरान ईशा गुप्ता के साथ नजर आए थे. इसने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपए कमाए थे. ये एक क्राइम थ्र‍िलर थी.

डर्टी पिक्चर (2011 )

ये इमरान हाशमी की पिछली सबसे बड़ी हिट है. इसमें विद्या बालन के अपोजिट इमरान अहम रोल में नजर आए हैं. इसने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement
मर्डर 2 (2011)

मर्डर 2 इमरान की ये फिल्म भी काफी चर्चित रही थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ रुपए कमाए थे.

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010)

ये मल्टी स्टारर फिल्म भी सफल रही थी. इसने करीब 85 करोड़ रुपए का करोबार किया था. बताया जाता है कि उनका कैरेक्टर दाऊद इब्राहिम पर बेस्ड था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement