कभी फिल्मों का ऑफर लेकर आते थे लोग, अब खुद फिल्में मांग रहे हैं क्राइम पेट्रोल फेम अनूप सोनी

बालिका वधु और सी हॉक्स जैसी फेमस सीरियलों में काम कर चुके एक्टर अनूप सोनी ने समय-समय पर अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया है. लेकिन हर एक्टर की तरह अब समय के साथ अनूप सोनी की भी सोच और प्राथमिकताएं बदल गई है.

Advertisement
अनूप सोनी अनूप सोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

बालिका वधू और सी हॉक्स जैसी फेमस टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर अनूप सोनी ने समय-समय पर अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया है. अनूप सोनी ने काफी लंबे समय तक सोनी टीवी के क्राइम बेस्ड शो क्राइम पेट्रोल को होस्ट किया है. इसके अलावा हम सभी ने उन्हें डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्मों गंगाजल और अपहरण में जबरदस्त काम किया है.

Advertisement

पिछले साल अनूप सोनी ने अपना मशहूर शो क्राइम पेट्रोल छोड़ दिया. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बदली और फिल्मों की ओर फोकस किया. अब एक्टर फिल्मी करियर के साथ साथ वेब स्पेस को एक्सप्लोर करने में लगे हुए हैं. अनूप ने कहा, "या तो ये किस्मत है या फिर मैं ये कह सकता हूं कि फिल्मकारों को मेरा ख्याल नहीं आता. मैं ये नहीं कह रहा कि ये उनकी गलती है, लेकिन मैंने बहुत लंबे समय तक एक क्राइम बेस्ड शो (2010-2018) किया है."

एक्टर ने कहा, "उस समय लोग मेरे आप ऑफर्स लेकर आते थे, लेकिन मेरे पास उनके लिए डेट्स नहीं होती थीं इसलिए मैं उन रोल्स को ठुकरा देता था. तो एक समय के बाद उन्होंने भी सोचा होगा कि मुझे ऑफर देने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि मैं व्यस्त था.'

Advertisement

लेकिन पिछले 15 महीनों में अनूप सोनी ने अपने टीवी शो क्राइम पेट्रोल को छोड़कर अपने करियर को नया मोड़ दिया है. अनूप ने इस समय में लगभग 6 से 7 प्रोजेक्ट्स में काम किया हैं, जिसमें संजय दत्त की प्रस्थानम और वेब सीरीज बॉम्बर्स शामिल है. अनूप ने बताया कि उनके सभी नए रोल्स एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं. इसके अलावा अनूप, क्राइम पेट्रोल के होस्ट के रूप में भी वापसी कर रहे हैं. हालांकि इस बार वे अपना सारा समय इस टीवी शो को नहीं देंगे.

अपने आप को मिलने वाले नए रोल्स के बारे में बात करते हुए अनूप सोनी ने बताया कि वे अलग-अलग फिल्मकारों से खुद जाकर काम की मांग कर रहे थे. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक्टर ने कहा, "यहां कई लोग, एक्टर और फिल्मकार हैं तो ये जरूरी है कि अगर आप काम चाहिए तो आप उनतक पहुंचे. मैं फिल्मकारों से काम मांगने में बिल्कुल हिचकिचा नहीं रहा हूं, खासकर उन लोगों से जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं. अब समय बदल चुका है और अच्छे एक्टर्स को उनके मुताबिक काम मिलेगा. ये खुशी की बात है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement