अपने फोन की वॉल पर किस स्पेशल पर्सन की फोटो लगाती है सुहाना खान?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर उनकी एक और फोटो चर्चा में है.

Advertisement
सुहाना खान सुहाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बेटा अबराम खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. दोनों भाई-बहन स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर साथ में भी देखा जाता है. सुहाना भाई अबराम के साथ फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुहाना को स्पॉट किया गया. इस दौरान सबसे ज्यादा जो बात चर्चा में रही वो है उनके फोन का वॉलपेपर.

Advertisement

दरअसल, जब सुहाना को स्पॉट किया गया तो उनका फोन भी कैमरे में कैद हो गया. उनके फोन की स्क्रीन को जूम करके देखा जाए तो पता चलता है कि सुहाना भाई अबराम से कितना प्यार करती हैं. उन्होंने अबराम की फोटो अपने फोन के वॉलपेपर पर लगाई हुई है.सुहाना के फोन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और इसे बड़े पैमाने पर साझा किया गया.  

इससे पहले सोशल मीडिया पर सुहाना की एक और फोटो और वायरल हुई थी. फोटो में सुहाना अपने पापा शाहरुख और मां गौरी खान के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में मां-बेटी दोनों शाहरुख को किस कर रही हैं. फोटो को गौरी खान ने शेयर किया है. फोटो दिवाली बैश की है. शाहरुख ने अपने घर पर दिवाली पार्टी सेलिब्रेट की थी. उस समय भी उनकी पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी.

Advertisement

बता दें कि सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.  हाल ही में एक इंटरव्य में शाहरुख ने भी उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बयान दिया. शाहरुख ने कहा, "सुहाना अपने करियर को लेकर पूरी तरह से क्ल‍ियर है, वो एक्ट्रेस बनना चाहती है. अभी वो अपनी पढ़ाई कर रही है, इसके बाद वो एक्ट‍िंग कोर्स करेगी, जिसमें दो से तीन साल का समय लगेगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement