द कपिल शर्मा शो: जब उस्ताद अमजद को परफॉर्मेंस के लिए दिए गए सिर्फ 5 मिनट

द कपिल शर्मा शो में उस्ताद अमजद अली खान ने एक कंसर्ट से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि 2014 में उन्हें नोबल पीस प्राइज कंसर्ट में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था.

Advertisement
उस्ताद अमजद अली खान उस्ताद अमजद अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

द कपिल शर्मा में संगीत की दुनिया के शहंशाह उस्ताद अमजद अली खान ने शिरकत की. इस दौरान उनके बेटे अमान और अयान भी मौजूद रहे. शो में सरोद वादक उस्ताद अमजद ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्सों को साझा किया. उस्ताद अमजद के दोनों बेटों ने बताया कि उनके पिता उन्हें काफी प्रेरित किया है. आज वो जहां पर भी है सिर्फ अपने पिता की वजह से हैं. अमजद ने बताया कि 10 वर्ष की उम्र तक दोनों का संगीत और सरोद बजाने में कोई इंटरेस्ट नहीं था.

Advertisement

शो में उस्ताद अमजद अली खान ने एक कंसर्ट से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि 2014 में उन्हें नोबल पीस प्राइज कंसर्ट में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. वहां पर उन्हें 'राग फॉर पीस' पर परफॉर्मेंस देनी थी. कंसर्ट में उन्हें सिर्फ 5 मिनट ही गाने के लिए कहा गया था. इसके बाद उन्होंने टीम को बताया कि 5 मिनट से ज्यादा समय तो इंस्ट्रूमेंट को ट्यून होने में लगता है.

इसके बाद उन्होंने हंसते हुए बताया कि वहां पर अमेरिकन म्यूजिशियन को भी परफॉर्म करना था लेकिन उन्होंने अपने इंस्ट्रमेंट को ट्यून करने में उनसे भी ज्यादा समय लिया ऐसे में वहां पर बैठी ऑडियंस ने ताली बजाना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि परफॉमेंस शुरू हो चुकी है.

खान ब्रदर्स ने बताया कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. उनके पिता जब टूर पर होते थे तब उन्हें ट्रेनिंग के लिए ट्यूटर मिलता था. उस समय अयान की संगीत में कोई रुचि नहीं थी तो वह ट्रेनर को परेशान करते थे. वह कभी उनके सिर पर पाउडर डालते थे तो कभी उन पर पानी गिरा देते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement