VIDEO: जब 'बूगी-वूगी' में दर्शक के तौर पर सुशांत ने बजाई थी जमकर तालियां

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में लोकप्रियता हासिल करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत मशहूर डांस रियैल्टी शो बूगी-वूगी में भी नजर आ चुके हैं और उनका एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत एकता कपूर के टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया था और फिल्म काई पो चे से अपने बॉलीवुड करियर की शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने सात सालों के अपने बॉलीवुड करियर में एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया.

Advertisement

हालांकि बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में लोकप्रियता हासिल करने से पहले सुशांत बैकग्राउंड डांसर भी रह चुके हैं. सुशांत फिल्मों और टीवी में करियर बनाने से पहले कोरियोग्राफर श्यामक डावर के डांस ग्रुप का हिस्सा थे. वे बूगी-वूगी में ऑडियन्स के तौर पर भी दिख चुके हैं. वे साल 2003-04 में इस हिट रियैल्टी डांस शो में नजर आए थे.

इस एपिसोड में देखा जा सकता है कि जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रवि बहल स्पेशल गेस्ट मिथुन चक्रवर्ती के साथ मौजूद हैं. मिथुन डांस परफॉर्मेंस को लेकर अपना कमेंट देते हैं और ऑडियन्स में सुशांत सिंह राजपूत इस डांस परफॉर्मेंस पर तालियां बजाते हुए देखे जा सकते हैं. फैंस के बीच ये वीडियो वायरल हो रहा है.

पुलिस कर रही है सुशांत के सुसाइड की जांच

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही फैंस भी सकते में हैं. सुशांत के सुसाइड को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की थ्योरीज चल रही हैं और सोशल मीडिया पर एक धड़ा बॉलीवुड के कुछ सितारों और नेपोटिज्म कल्चर को उनके सुसाइड का जिम्मेदार बता रहा है. हालांकि पुलिस सुशांत के सुसाइड की जांच कर रही है और अब तक इस मामले में सुशांत के करीबी दोस्तों समेत 15 लोगों के बयान को रिकॉर्ड किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement