जब पापा सैफ की दाढ़ी बनाने में नन्ही सारा ने की थी मदद, तस्वीरें वायरल

सैफ अली खान और सारा अली खान की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें नन्हीं सारा अपने पापा की दाढ़ी बनाने में मदद करती हुई नजर आ रही हैं

Advertisement
सारा अली खान और सैफ अली खान सोर्स इंस्टाग्राम सारा अली खान और सैफ अली खान सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

कोरोना वायरस महामारी के चलते दो महीनों से अधिक समय से लॉकडाउन चल रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ कई हॉलीवुड सितारे भी इस खतरनाक वायरस के चलते घर पर ही समय व्यतीत कर रहे हैं और घर पर ही अहम काम को निपटा ले रहे हैं. मसलन कुछ समय पहले हॉलीवुड के एक्शन स्टार ब्रूस विलिस ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने बेटी के बालों को काटते हुए नजर आए थे.

Advertisement

इसके अलावा एक्टर आयुष शर्मा ने भी अपने बेटे आहिल को हेयरकट दिया था वही एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने पति को हेयरकट दिया था. हालांकि सैफ अली खान और सारा अली खान की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें नन्हीं सारा अपने पापा की दाढ़ी बनाने में मदद करती हुई नजर आ रही हैं. सारा इन तस्वीरों में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं और फैंस के बीच भी ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है.

अक्षय और वरुण के साथ काम कर रही हैं सारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फरवरी में फिल्म लव आजकल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. ये फिल्म इम्तियाज अली ने डायरेक्ट की थी. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लचर एक्टिंग के चलते खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.

Advertisement

सारा अब वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नं 1 में काम कर रही हैं. ये फिल्म 90 के दशक में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इन दोनों ही फिल्मों में डायरेक्शन की कमान वरुण धवन के पिता डेविड धवन के हाथों में है. सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म 'अतरंगी रे' में काम कर रही हैं. हालांकि नेशनल लॉकडाउन के चलते उनकी सभी फिल्मों की शूटिंग फिलहाल रुकी हुई है. हालांकि कई स्टार्स की तरह ही सारा अली खान भी लॉकडाउन के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं ताकि एक बार फिर शूटिंग सेट पर मौजूदगी दर्ज कराई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement