बिहार से ओलिविया कोलमैन का कनेक्शन, ऑस्कर में मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

ओलिविया कोलमैन को फिल्म दि फेवरेट के लिए  बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. लेकिन, कोलिविया से जुड़ी रोचक बात यह है कि उनका कनेक्शन भारत से हैं.  उनके पूर्वज बिहार के किशनगंज में रहते थे.

Advertisement
ओलिविया कोलमैन ओलिविया कोलमैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

ऑस्कर 2019 के विनर्स के नामों का ऐलान हो चुका है. फिल्म "द फेवरेट" के लिए ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं ओलिविया कोलमैन का भारत से एक खास कनेक्शन है. जी हां, यह बिलकुल सच है. कुछ समय पहले ही ओलिविया को इस बारे में पता चला कि उनके पूर्वज इंडिया में रहते थे. वे इसका पता लगाने के लिए भारत आईं भी. इस दौरान उन्हें अपने पूर्वजों से जुड़ी कई रोचक जानकारियां हासिल हुईं.

Advertisement

ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'हू डु यू थिंक यू आर' के एक एपिसोड में दिखाया गया है कि ओलिविया इंडिया टूर पर हैं. इस दौरान वे बिहार के किशनगंज जाती हैं. वहां पर उन्हें अपने पूर्वजों का पता चलता है. दरअसल, कभी बिहार के किशनगंज में उनके पूर्वज रहा करते थे. ओलिविया के पूर्वजों में से एक रिचर्ड कैम्पबेल बैजेट है, जिनका जन्म अफ्रीकी तट सेंट हेलेना में हुआ था. लेकिन, उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी के तौर पर लंदन और कोलकाता में काम किया.

रिचर्ड के बेटे का चार्ल्स का कनेक्शन बिहार के किशनगंज से जुड़ा मिला. यह जानकारी पाने के बाद ओलिविया किशनगंज के पूर्व ब्रिटिश क्लब गईं. जहां पर उन्हें चार्ल्स और हैरिएट की शादी का मैरिज सर्टिफिकेट भी मिला. इसके अलावा उन्हें यह भी पता चला कि हैरिएट का जन्म किसनगंज में ही 1807 में हुआ था. इस दौरान ओलिविया ने संभावना व्यक्त की कि हैरिएट की मां ब्रिटिश की नहीं होगी. शायद वह स्थानीय महिला हों. 

Advertisement

जब हैरिएट चार या पांच साल की थीं तब उसके पिता की मौत हो गई. इसके बाद हैरिएट की दादी ने उसकी मां को कुछ पैसे दिए ताकि वह हैरिएट को इंडिया से इंग्लैंड ले आए. ओलिविया को पता चला कि जब हैरिएट 24-25 साल की थीं तो वह फिर इग्लैंड से कोलकाता आ गईं. हैरिएट ने 1832 में विलियम ट्रिग से शादी कर ली. पति की मौत के बाद 1838 में हैरिएट ने फिर से शादी की. चार्ल्स से शादी करने के बाद वह फिर से इंडिया लौट गई.

ओलिविया ने बताया था- "मैं सोचती थी कि हमारे परिवार में कोई भी विदेशी नहीं होगा. लेकिन मैं गलत थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement