जब बाहुबली डायरेक्टर ने धोनी को बताया था कर्मयोगी, संन्यास पर कही ये बात

राजामौली ने अपने ट्वीट में लिखा- आपने हमारा मनोरंजन किया, आपने हमें गर्व से भर दिया. हालांकि इससे भी कहीं ज्यादा आपने हमें बहुत प्रेरित किया. ये एक ऐसा लम्हा है जिसे शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है.

Advertisement
एस एस राजामौली और एम एस धोनी एस एस राजामौली और एम एस धोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

एम एस धोनी के संन्यास की घोषणा के साथ ही करोड़ों फैंस के साथ ही साथ कई सेलेब्स भी हैरान हैं और अपने फेवरेट क्रिकेटर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. रणवीर सिंह ने एम एस धोनी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके साथ हुई मुलाकात को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली ने भी सोशल मीडिया पर धोनी की तारीफ करते हुए उनके लिए एक स्पेशल ट्वीट लिखा है.

Advertisement

राजामौली ने अपने ट्वीट में लिखा- आपने हमारा मनोरंजन किया, आपने हमें गर्व से भर दिया. हालांकि इससे भी कहीं ज्यादा आपने हमें बहुत प्रेरित किया. ये एक ऐसा लम्हा है जिसे शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है. आपने आने वाली पीढ़ियों के लिए पथप्रदर्शक का काम किया है. धोनी सर, आपका बहुत धन्यवाद

फिल्म धोनी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान राजामौली ने बांधे थे क्रिकेटर की तारीफों के पुल

साल 2016 में भी फिल्म एम एस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी से पहले राजामौली ने धोनी की तारीफों के पुल बांधे थे. वे उस दौरान इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौजूद थे. वे हैदराबाद में इस इवेंट के दौरान चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे. उन्होंने कहा था- धोनी मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं जैसे वे करोड़ों भारतीयों के लिए हैं. मैं 80 के दशक से क्रिकेट देख रहा हूं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा था कि सुनील गावस्कर, कपिल देव और अजहरुद्दीन जैसे कई खिलाड़ियों ने हमें क्रिकेट के कई यादगार क्षणों से रूबरू कराया है. उस दौर में हम क्रिकेट को काफी टेंशन से देखते थे कि कहीं भारत जीत पाएगा या नहीं? लेकिन धोनी ने वो सब कुछ बदल कर रख दिया. भारत का कप्तान बनने के बाद हमने क्रिकेट को बिना किसी टेंशन के देखना शुरू कर दिया और डर की जगह मैच देखने में मजा आने लगा.

राजामौली ने धोनी को कर्मयोगी बताते हुए कहा था- भगवदगीता में कहा गया है कर्म किए जा, फल की इच्छा मत कर. जब धोनी ने साल 2011 में भारत को विश्व कप जिताया था तो धोनी ने एक कर्मयोगी की तरह अपने टीम के साथियों को विश्व कप पकड़ा दिया था और खुद दूर जाकर खड़े हो गए थे. इसी इवेंट के दौरान राजामौली की फिल्म बाहुबली की धूम थी और धोनी ने भी कहा था कि वे प्रभास स्टारर इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement