जब फैंस के लिए उछाली थी अमिताभ ने जैकेट, अनिल के साथ किया था जमकर डांस

अनिल कपूर ने अमिताभ के साथ एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनिल और अमिताभ 'बचके रहना रे बाबा' और 'माई नेम इज लखन' जैसे गानों पर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं.

Advertisement
अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वे मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. फिलहाल उनके हालात स्थिर बने हुए हैं. अमिताभ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए देश भर में लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं और उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. कई सेलेब्स भी अमिताभ के लिए चिंतित हैं और जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में एक्टर अनिल कपूर ने अमिताभ के साथ एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनिल और अमिताभ 'बचके रहना रे बाबा' और 'माई नेम इज लखन' जैसे गानों पर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें कि साल 1983 में आई अमिताभ की फिल्म पुकार में 'बचके रहना रे बाबा' सॉन्ग आया था वही अनिल कपूर की फिल्म राम लखन में 'माई नेम इज लखन' गाना देखने को मिला था.

जोशीले अंदाज में डांस करते नजर आए थे अमिताभ बच्चन

अनिल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मुझे याद है कि मैंने अमिताभ बच्चन के साथ भरे-पूरे स्टेडियम में लाइव परफॉर्म किया था. उस प्यार और एनर्जी की तुलना नहीं की जा सकती है. आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं और जल्द ही आपको वो करते हुए देखना चाहूंगा जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ अपनी जैकेट को ऑडियन्स की तरफ उछाल फेंकते हैं और डांस के साथ ही साथ गाना भी गाते हैं. अनिल और अमिताभ दोनों को ही स्टेज पर काफी इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि अमिताभ के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हैं और दोनों नानावटी अस्पताल में ही भर्ती हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना संक्रमित हैं और फिलहाल होम क्वारनटीन हैं. अमिताभ के सभी चारों बंगलों को भी बीएमसी ने सील कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ अगले सात दिनों तक अस्पताल में रह सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement