'बच्चन की स्पेलिंग सीखने से पहले अभ‍िषेक सेलिब्रिटी बन गया'

Abhishek Bachchan Birthday बॉलीवुड एक्टर अभ‍िषेक बच्चन ह‍िंदी स‍िनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. लेकिन एक्टर होने से पहले ही अभ‍िषेक एक सेलेब्र‍िटी बन गए थे क्योंकि वो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं.

Advertisement
आराध्या, अमिताभ संग अभ‍िषेक बच्चन PHOTO: इंस्टाग्राम आराध्या, अमिताभ संग अभ‍िषेक बच्चन PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अभ‍िषेक बच्चन ह‍िंदी स‍िनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. लेकिन एक्टर होने से पहले ही अभ‍िषेक एक सेलेब्र‍िटी बन गए थे क्योंकि वो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं. ये रुतबा अभिषेक को पैदा होते ही मिल गया था. एक पल को देखकर लगे ये होना कितनी बड़ी खुशनसीबी है, लेकिन इसके पीछे की कहानी के दूसरे पहलू भी है. अभ‍िषेक के बर्थडे पर दो साल पहले अमिताभ बच्चन ने इस बात को ही अपने ब्लॉग पर ल‍िखा था.

Advertisement

अमिताभ ने सबसे पहले बेटे को जन्मद‍िन की बधाई दी. फिर ल‍िखा था, 'मैं 'बच्चन' जी के बेटे के रूप में पैदा हुआ, उस शब्द की स्पेलिंग जानने से पहले ही मैं एक सेलिब्रिटी बन चुका था. अभिषेक का जन्म अमिताभ बच्चन के बेटे के रूप में हुआ, इसका मतलब जानने से पहले ही वह एक सेलिब्रिटी बन गए.' उन्होंने लिखा, समय कैसे बीतता है इसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता... ब्रीच कैंडी अस्पताल में लेबर पेन से जूझती जया के वो कुछ घंटे, फिर अस्पताल के ओटी रूम का दरवाजा खुलना. वहां से डॉक्टर का इशारा कि बेटे के जन्म हुआ है, वो मुस्कुराहट... " उन्होंने आगे लिखा कि जब वे अभिषेक को लेकर घर पहुंचे तो श्वेता खुशी से चिल्ला रही थीं, भाई-बहनों के बीच प्यार अपने आप ही पैदा हो जाता है.

Advertisement

अमिताभ ने इस ब्लॉग में ल‍िखा था, "एक पब्ल‍िक फिगर के घर में जन्म लेना शोहरत देता है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा ज‍िम्मेदारी भी. इस बोझ को अभ‍िषेक पहले द‍िन से अब तक उठा रहा है. मेरे प‍िता भी एक मशहूर शख्स‍ियत थे, मुझे भी ये बात पहले द‍िन से पता थी कि कैसे ब‍िहेव करना है. ठीक यही चीजें मेरे साथ आगे बढ़ते हुए अभ‍िषेक में आई हैं. मैं इस बात को बखूबी समझता हूं. "

बता दें अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभ‍िषेक के बेहद करीब हैं. उन्होंने कई बार अपने और अभ‍िषेक के र‍िश्ते के बारे में इंटरव्यू, र‍ियल‍िटी शो में बातचीत की है. एक बार ब‍िग बी ने केबीसी के मंच पर बताया, "मैं अपने बाबू जी से बहुत डरता था. लेकिन उस कम उम्र में मैंने ये तय ल‍िया था कि मेरा और मेरे बेटे का र‍िश्ता हमेशा एक दोस्ती का होगा. मैं तो कई बार अभ‍िषेक के कपड़े तक पहन लेता हूं. "

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement