Video: जब शाहरुख खान की पार्टी में खुद का टिफिन लेकर पहुंचे आमिर खान

सोशल मीडिया पर आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं दंगल की शूटिंग के दौरान वो अपनी डाइट का कैसे ध्यान रखते थे.

Advertisement
आमिर खान और शाहरुख खान आमिर खान और शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने हर किरदार को शिद्दत से निभाते हैं. 2016 में आई फिल्म दंगल के लिए उन्होंने काफी वजन बढ़ाया. उस वक्त वो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखते थे. उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो भी शेयर किया था. अब सोशल मीडिया पर आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं दंगल की शूटिंग के दौरान वो अपनी डाइट का कैसे ध्यान रखते थे.

Advertisement

हाल ही में हुए एक इवेंट में आमिर खान से पूछा गया कि जब लेविश पार्टियों में जाते हैं तो क्या खाना खाते हैं या स्किप कर देते हैं. तो इस पर आमिर खान ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा- मैं मेरे साथ मेरा टिफिन कैरी करता हूं. अगर आप कभी शाहरुख खान से मिलेंगे तो उनसे इसके बारे में जरूर पूछना वो मेरी इंटरेस्टिंग कहानी जरूर बताएंगे. जब शाहरुख खान के घर टिम कुक पहुंचे थे तो शाहरुख ने मुझे भी डिनर के लिए इंवाइट किया था.

गौरी खान ने कहा था कि आपको खाना खाकर ही जाना है. तो मैंने कहा हां बिल्कुल. इसके बाद जब खाना सर्व हुआ तो मैंने कहा कि मैं तो मेरा टिफिन साथ में लेकर आया हूं. तो उन्होंने कहा कि हमारे घर पर आकर खाना साथ लेकर आए हो. तो मैंने कहा कोई फॉरमेलिटी नहीं है मैं अपनी डाइट फॉलो कर रहा हूं. आमिर ने आगे कहा- उस दौरान मैं फिल्म दंगल के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहा था. इसलिए मैं अपना टिफिन साथ लेकर जाता हूं.

Advertisement

बता दें कि आखिरी बार आमिर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे. फिल्म में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.

नि

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement